Rakesh Mishra ने जमकर लगाया खुशी राज को रंग, “होली के छुट्टी” में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Published : Feb 13, 2024, 04:51 PM IST

एंटरेटनमेंट डेस्क, Bhojpuri singer Rakesh Mishra and Shilpi Raj new song Holi Ke Chutti released।  राकेश मिश्रा का होली स्पेशल रोमांटिक गाना “होली के छुट्टी” 13 जनवरी को रिलीज हो गया है । इस गाने को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। 

PREV
15

“होली के छुट्टी” गाने को राकेश मिश्रा और शिल्पी राज ने आवाज़ दी है। होली के रंग में डूबा ये रोमांटिक सॉन्ग समां बांधने वाला है।

25

साल 2024 की होली आने में वक्त है, लेकिन फागुन की खुमारी भोजपुरिया लोगों में चढ़ने लगी है। वहीं राकेश मिश्रा और उनकी को- एक्ट्रेस खुशी राज तो बसंत के आगमन की खुशियां मनाते हुए नज़र आ रहे हैं।

35

गाने के म्यूजिक वीडियो में कॉलेज गोइंग बॉय फ्रेंड और गर्ल फ्रेंड प्रेम और होली के उमंग में खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। एक्टर इस गाने में क्लीनशेव नज़र आ रहे हैं। वहीं खुशी राज बेहद ग्लैमरस नज़र आ रहीं हैं।

45

राकेश मिश्रा ने गाने की रिलीज़ पर कहा कि सभी ने अपना शत प्रतिशत दिया है। भोजपुरी के दर्शकों से अपील है कि आप इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें।

55

राकेश मिश्रा ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होली स्पेशल इस रोमांटिक गाने को गौतम सिंह ने लिखा है। इसका म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है। इसे आर्यन देव ने कोरियोग्राफ किया है।
 

Recommended Stories