बता दें कि सारेगामा हम भोजपुरी में इस गाने को अलग कॉन्सेप्ट से बनाया है। इस बारे में सारेगामा हम भोजपुरी की ओर से बताया गया कि गाना 'आरा बलिया छपरा' में भोजपुरी संस्कृति की महक है, जहां एक ओर स्त्री द्वारा महसूस की गई धोखे और दिल दुखाई की पीड़ा को व्यक्त किया गया है। यह खूबसूरत गाना पावर स्टार पवन सिंह द्वारा गाया गया है और आरा, बलिया, और छपरा के लोगों की गर्मी और करीबी का जश्न मनाता है। इस गाने के हुक स्टेप्स भी ट्रेंड कर रहे हैं, जिस पर कोई भी झूमने को मजबूर हो जाएगा।