दुल्हन का कातिलाना ठुमका ! खेसारी लाल के गाने पर उड़ा दिया गर्दा

सार

खेसारी लाल यादव के गाने पर दुल्हन के ठुमके ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। देखें वीडियो और जानें पूरा मामला।

एंटरटेनमेंट डेस्क, bhojpurisong viral khesari lal yadav priyanka singh angna mein saiyan swimming pool । भोजुपरी गाने रील के लिए खूब इस्तेमाल किए जाते हैं। पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह, रवि किशन जैसे स्टार के गाने अक्सर वायरल हो जाते हैं। वहीं हर शादी, बर्थडे और दूसरे इवेंट में भी इन गानों की धूम मची रहती है। खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह का भोजपुरी गाना “अंगना में सइयां स्विमिंग पूल बनवइहा, संगे-संग नहाइब खूब मजा लीह” वायरल सॉन्ग है। वहीं इस पर एक दुल्हन का अपनी ही वेडिंग में लगाया ठुमका खूब वायरल हो रहा है। इसकी कमर की लचक ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है।

दुल्हन की कातिल कमरिया ने मचाया बवाल 

berozgaar.4 के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में एक दुल्हन “अंगना में सइयां स्विमिंग पूल बनवइहा, संगे-संग नहाइब खूब मजा लीह” पर कमरतोड़ ठुमका लगा रही है। उसे इतनी बेफिक्री से नाचता देख एक दूसरी महिला टोकती है। इस दौरान दुल्हन की तरह ड्रेस पहने एक दूसरी महिला ठुमके लगाना शुरु ककर देती है। दोनों दुल्हनों का डांस और अदाएं वायरल हो चुकी हैं।

 

 

खेसारी लाल यादव के गाने पर दुल्हन के किलर मूव्स

खेसारी लाल यादव का सुपरहिट गाना - “लालटेन जरा के” के बोल भोजपुरिया दर्शकों को खूब पसंद है। इसमें एक्ट्रेस प्रियंका सिंह अपने हीरो खेसारी से कहती है, “सुना हे राजाजी ! सुहाग वाली रतिया, कट जाइ बिजली बिगड़ जाइ बतिया. का करब तू अंधरिया में?” इसका मतलब है कि अगर शावेडिंग नाइट पर इलेक्ट्रिक चली जाए, और बत्ती भी खराब हो जाए तो क्या कीजिएगा ? इस पर खेसारी लाल कहते हैं, लालटेन जरा के… ”। भोजपुरिया दर्शक पहले ही इस गाने को सिर आंखों पर बैठा चुके हैं, वहीं अब इस दुल्हन के डांस ने इस सॉन्ग को और वायरल कर दिया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kangana Ranaut को मिले 1 लाख के बिल पर बवाल, Electricity Board ने बताई दावे की असलियत
Madhya Pradesh के ईसागढ़ तहसील में गुरुजी महाराज मंदिर पहुंचे PM Modi, विधिवत की पूजा-अर्चना की