DFO बन नक्सल प्रभावित इलाके रोहतास के बीहड़ में पहुंचे अभिनेता यश कुमार, जानिए क्या है पूरा मामला

यूनिक स्टार यश कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'DFO' की कहानी को नायाब और मनोरंजक बताया है। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा करने से मना कर दिया है। फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों में यूनिक स्टार के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता यश कुमार डिवीजिनल फॉरेस्ट ऑफिसर यानी DFO बनकर बिहार के उग्रवाद प्रभावित रोहतास जिले के पहाड़ी और बीहड़ इलाकों में जाने वाले हैं। यश कुमार की पोस्टिंग रोहतास जिले के पहाड़ों के जंगलों में हुई है, जिसे नक्सल प्रभावित एरिया भी माना जाता रहा है। सिनेमा पर्दे से दूर DFO बन जंगल पहाड़ के बीच जाने की बात से भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है कि आखिर क्या वजह है कि यश कुमार को ऐसे जगहों पर जानने की जरूरत पड़ गई?

भोजपुरी की अपकमिंग फिल्म है ‘DFO’

Latest Videos

हम बता दें कि यश कुमार कोई सरकारी सर्विस ज्वाइन नहीं कर रहे, बल्कि उनकी फिल्म 'DFO' की शूटिंग इन दिनों रोहतास जिले के पहाड़ों में चल रही है, जहां उनके साथ अभिनेत्री फलक खान और विलेन के किरदार में अक्सर नजर आने वाले देव सिंह भी शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म 'DFO' के शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें भी आउट हुई हैं, जिसमें क्लैपबोर्ड के साथ फिल्म का मुहूर्त होते दिखाई दे रहा है।

‘DFO’ को लेकर क्या बोले यश कुमार

इस फिल्म को लेकर यश कुमार ने बताया, " DFO एक काल्पनिक घटना पर आधारित फिल्म है, जिसकी कहानी बेहद नायाब और मनोरंजक है। इस फिल्म में मेरा किरदार काफी अहम है और मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित भी हूं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और मैं कोशिश करूंगा कि फिल्म की कहानी के साथ न्याय करते हुए दर्शकों को एक असाधारण मनोरंजन वाली फिल्म दे सकूं। मुझे लगता है कि इस फिल्म की कहानी रोहतास ही नहीं पूरे भोजपुरिया समाज को अपने साथ जोड़ेगी। इस फिल्म की कहानी को लेकर अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि फिलहाल हम सभी अपने-अपने किरदारों के साथ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।"

DFO की कास्ट और क्रू मेंबर्स

कैप्टन वीडियो प्राइवेट लिमिटेड के बैनर से बन रही फिल्म 'DFO' में यश कुमार, फलक खान और देव सिंह के साथ सोनू पांडे, पूजा गुप्ता, प्रज्ञा सिंह, पूजा पांडे, वीरेंद्र झा, अभिषेक सिंह, साइना, हमीद राज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। जबकि फिल्म के सिनेमैटोग्राफर जहांगीर हैं। इस फिल्म के निर्देशक एक बार फिर से अजय सिंह हैं, जबकि निर्माता गोपाल ठक्कर अमित गुप्ता और अखिलेश सिंह हैं। फिल्म केपीआरओ रंजन सिन्हा है। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

और पढ़ें…

OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 सीरीज-फ़िल्में, नं.1 पर 'बवाल' नहीं

भगवान पर बनी 'OMG 2' को मिलेगा एडल्ट सर्टिफिकेट? 20 कट के बाद रिलीज हो पाएगी अक्षय कुमार की फिल्म

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina