सावन में नीलकमल सिंह- शिल्पी राज के नए गाने 'लागे बाबा के भंगिया रसगुल्ला' ने मचाया धमाल

Published : Jul 24, 2023, 10:28 PM IST
 Lage Baba Ke Bhangiya Rasgulla

सार

लागे बाबा के भंगिया रसगुल्ला को आवाज़ नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने दी है, जबकि इसमें सृष्टि उत्तराखंडी भी नजर आ रही हैं। गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर वायरल हो रहा है और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.  सावन का महीना है और भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर भक्ति गीतों का सैलाब उमड़ पड़ा है। इसी बीच हर दिल अजीज सिंगर नीलकमल सिंह और भोजपुरी की खूबसूरत वॉइस की मलिका शिल्पी राज का नया गाना "लागे बाबा के भंगिया रसगुल्ला" ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है। नीलकमल सिंह का सावन स्पेशल यह गाना कितना धमाकेदार है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि "लागे बाबा के भंगिया रसगुल्ला" को महज 1 घंटे में 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। नीलकमल सिंह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के नए पौध हैं, लेकिन उन्होंने अपनी गायकी से संगीत प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बेहद कम समय में बना लिया है। उनके गाने एक से बढ़कर एक होते हैं। उस सीरीज में अब यह नया गाना भी जुड़ गया है, जो टी - सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।

गाने को लेकर क्या बोले नील कमल सिंह

इस गाने को लेकर नीलकमल सिंह ने बताया, “भांग धतूरा को बाबा का प्रसाद माना गया है। लेकिन जो बाबा की भक्ति में लीन होते हैं, उस पर इनका कोई असर नहीं पड़ता, क्योंकि भोलेनाथ की पूजा में शक्ति है जो लोगों का कल्याण करती है। यह गाना मेरे लिए बेहद खास है और मुझे लगता है कि यह सभी शिव भक्तों को भी खूब पसंद आने वाली है। एक बार सुन कर तो देखिए।”नीलकमल सिंह ने गाने के बारे में बात करते हुए म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का भी शुक्रिया अदा किया और कहा, “ भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के जलवा से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक पर भी t-series ने अपनी पकड़ बना ली है।”

शिल्पा राज ने गाने को भाव-विभोर करने वाला बताया

शिल्पी राज ने भी इस गाने को भाव विभोर कर देने वाला बताया और कहा, “सावन में भोजपुरी गीतों का अपना विशेष महत्व होता है। मुझे लगता है कि हमारा यह गाना भी शिव भक्तों के लिए विशेष है। इसलिए आग्रह करूंगी कि सब लोग हमारे गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें।”

नीलकमल के साथ सृष्टि उत्तराखंडी की केमिस्ट्री

गौरतलब है कि गाना "लागे बाबा के भंगिया रसगुल्ला" के अभूतपूर्व म्यूजिक वीडियो में नीलकमल सिंह के साथ सृष्टि उत्तराखंडी की केमिस्ट्री भक्ति में नजर आ रही है, जो दर्शकों द्वारा सराही भी जा रही है। नीलकमल सिंह के सावन स्पेशल इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। गाने के निर्देशक विभांशु तिवारी हैं। कोरियोग्राफर असलम खान हैं। असिस्टेंट कोरियोग्राफर नवीन ठाकुर हैं। रिकॉर्डिस्ट बृजेश बग्गी हैं। प्रोडक्शन मैनेजर सोनू श्रीवास्तव हैं।

और पढ़ें…

अस्पताल में भर्ती TV के अली बाबा अभिषेक निगम, छोटे भाई सिद्धार्थ ने लिखा- उनके लिए दुआ करें

अधेड़ ने ड्रेस पर कमेंट किया तो तिलमिला गईं उर्फी जावेद, झगड़े का VIDEO हो रहा वायरल

TV पर सबसे लंबे चले ये 10 शो, नंबर 1 पर 'तारक मेहता' नहीं

PREV

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट