भगवान भोलेनाथ और भक्त की कहानी को दिखाता है 'भोला जी', अंकुश राजा के नए गाने की आते ही धूम

भोजपुरी सुपरस्टार अंकुश राजा का नया गाना 'भोला जी' रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। सावन स्पेशल इस गाने में भोलेनाथ और उनके भक्ति की कहानी को दिखाया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भगवान शिव के महीने सावन की खुमारी शिव भक्तों पर खूब देखने को मिल रही है। इससे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी अछूता नहीं है। तभी एक के बाद एक सावन स्पेशल गाना रिलीज हो रहे हैं और जिस पर कावड़िया से लेकर शिवभक्त तक झूम रहे हैं। अब ऐसा एक गाना लेकर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की नई पीढ़ी के सुपरस्टार अंकुश राजा लेकर आए हैं, जो रिलीज के साथ तेजी से वायरल हो रहा है। गाने का टाइटल है 'भोला जी', जो टी सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और इस गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं।

महादेव के भक्तों को समर्पित है गाना

Latest Videos

गाना "भोला जी" को लेकर अंकुश राजा ने बताया, "भगवान शिव की भक्ति में जो सुकून है वह कहीं और नहीं। इसलिए उनका यह गाना महादेव के भक्तों को समर्पित है। हमारे गाने में महादेव के भक्त की कहानी को पिरोया गया है, जो सावन आते ही दिन रात उनकी भक्ति में डूबा रहता है। ऐसे महादेव के भक्तों के लिए यह गाना बेहद सटीक है। तभी दर्शक और श्रोता गण हमारे गाने को प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं। वो कहते हैं ना कि जिसके नाथ भोलेनाथ वह अनाथ नहीं होता है। हमारे इस गाने में हमने इस चीज को भी बखूबी दिखाया है जो अब हर लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। लेकिन हम उन लोगों से भी आग्रह करेंगे, जिन्होंने अब तक इस गाने को नहीं सुना है वह एक बार जरूर इसे ट्यून करें।"

अंकुश राजा के साथ शिल्पी राज की आवाज़

बता दें कि गाना 'भोला जी' को अंकुश राजा ने शिल्पी राज के साथ मिलकर सुमधुर आवाज में गाया है। गाने के म्यूजिक वीडियो में अंकुश राजा के साथ कोमल सिंह नजर आ रही हैं। संगीतकार आर्य शर्मा और गीतकार बोस रामपुरी हैं। वीडियो गोल्डी जयसवाल और कोरियोग्राफर विकाश जिसान हैं। रंजन सिन्हा पीआरओ हैं। डीओपी सुनील बाबा और पिंटू वर्मा हैं। एडिटर पप्पू वर्मा, डीआई रोहित सिंह, प्रबंधक नेता जी और अभिभावक लखन बाबा हैं।

और पढ़ें…

करन जौहर की 'RARKPK' में 'ब्रा' शब्द पर चली सेंसर की कैंची, एक सीन भी हटाने को कहा

मां बनने वाली हैं TV की छोटी बहू? एक वीडियो ने फैला दी सनसनी

इस साल सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स की एक भी नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती