
एंटरटेनमेंट डेस्क. भगवान शिव के महीने सावन की खुमारी शिव भक्तों पर खूब देखने को मिल रही है। इससे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी अछूता नहीं है। तभी एक के बाद एक सावन स्पेशल गाना रिलीज हो रहे हैं और जिस पर कावड़िया से लेकर शिवभक्त तक झूम रहे हैं। अब ऐसा एक गाना लेकर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की नई पीढ़ी के सुपरस्टार अंकुश राजा लेकर आए हैं, जो रिलीज के साथ तेजी से वायरल हो रहा है। गाने का टाइटल है 'भोला जी', जो टी सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और इस गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं।
महादेव के भक्तों को समर्पित है गाना
गाना "भोला जी" को लेकर अंकुश राजा ने बताया, "भगवान शिव की भक्ति में जो सुकून है वह कहीं और नहीं। इसलिए उनका यह गाना महादेव के भक्तों को समर्पित है। हमारे गाने में महादेव के भक्त की कहानी को पिरोया गया है, जो सावन आते ही दिन रात उनकी भक्ति में डूबा रहता है। ऐसे महादेव के भक्तों के लिए यह गाना बेहद सटीक है। तभी दर्शक और श्रोता गण हमारे गाने को प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं। वो कहते हैं ना कि जिसके नाथ भोलेनाथ वह अनाथ नहीं होता है। हमारे इस गाने में हमने इस चीज को भी बखूबी दिखाया है जो अब हर लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। लेकिन हम उन लोगों से भी आग्रह करेंगे, जिन्होंने अब तक इस गाने को नहीं सुना है वह एक बार जरूर इसे ट्यून करें।"
अंकुश राजा के साथ शिल्पी राज की आवाज़
बता दें कि गाना 'भोला जी' को अंकुश राजा ने शिल्पी राज के साथ मिलकर सुमधुर आवाज में गाया है। गाने के म्यूजिक वीडियो में अंकुश राजा के साथ कोमल सिंह नजर आ रही हैं। संगीतकार आर्य शर्मा और गीतकार बोस रामपुरी हैं। वीडियो गोल्डी जयसवाल और कोरियोग्राफर विकाश जिसान हैं। रंजन सिन्हा पीआरओ हैं। डीओपी सुनील बाबा और पिंटू वर्मा हैं। एडिटर पप्पू वर्मा, डीआई रोहित सिंह, प्रबंधक नेता जी और अभिभावक लखन बाबा हैं।
और पढ़ें…
करन जौहर की 'RARKPK' में 'ब्रा' शब्द पर चली सेंसर की कैंची, एक सीन भी हटाने को कहा
मां बनने वाली हैं TV की छोटी बहू? एक वीडियो ने फैला दी सनसनी
इस साल सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स की एक भी नहीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।