Published : Jan 13, 2024, 06:45 AM ISTUpdated : Jan 13, 2024, 10:22 AM IST
Rakesh Mishra bhajan swagat karo Shri Ram Ka goes viral : अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा होगी । इसके लिए देश में उत्साह है। भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा का न्यू सॉन्ग "स्वागत करो श्री राम का" रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है।
PM MODI जल्द ही अयोध्या में राम जन्म भूमि पर बने मंदिर में रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इससे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में जमकर राम पर बेस्ड भक्ति गीत और भजन रिलीज़ किए जा रहे हैं। j
26
राम भक्ति में डूबा देश
अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। देशवासी राम की धुन पर नाच गा रहे हैं।
36
राकेश मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ सॉन्ग
अक्षरा सिंह का हाम हमारे हैं, मनोज तिवारी का राम के थे, राम के हैं, राम के रहेंगे जैसे सॉन्ग वायरल हो चुके हैं। हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर राकेश मिश्रा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज राम भजन "स्वागत करो श्री राम का" रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है।
46
पवन सिंह के बाद राकेश मिश्रा का सॉन्ग किया जा रहा पसंद
पवन सिंह के भी राम भजन भोजपुरिया दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। इस बीच स्वागत करो श्री राम का" की रिलीज पर राकेश मिश्रा भी बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम की वापसी पर मैं देश के प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताना चाहता हूं।
56
राकेश मिश्रा ने की रील बनाने की अपील
राकेश मिश्रा ने आगे कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की समय नजदीक आ गया है। करोड़ों राम भक्त की इच्छाएं पूरी हुई हैं। देश एक बार फिर से राम में हो गया है। सिंगर ने अपने फैंस से "स्वागत करो श्री राम का" गीत पर रील बनाने की अपील की है। इस गीत को आजाद सिंह ने लिखा है। म्यूजिक वीडियो में विशाल सिंह ने संगीत दिया है।
66
राम भजनों की मची धूम
राम भजनों का धूम मची हुई है। घर-घर में राम धुन गूंज रही है। इस बीच भोजपुरिया दर्शकों में तो राम भजनों के लेकर बेहद उत्साहा देखा जा रहा है। राकेश मिश्रा का गाना भी जमकर वायरल हो रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।