Chhath Puja 2025: भक्ति की शक्ति लाने वाले 10 छठ गीत, यूट्यूब पर भर-भर कर देखे गए

Published : Oct 25, 2025, 12:34 PM IST
Chhath Geet

सार

Chhath Puja के भक्ति भरे माहौलमें छठ गीतों का अपना ही महत्व है। शारदा सिन्हा, कल्पना और अनुराधा पौडवाल और पवन सिंह समेत कई सिंगर्स ने इस महापर्व पर ऐसे-ऐसे गीत गाए हैं, जो काफी पॉपुलर हुए हैं। ऐसे ही 10 गानों के बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

Popular Chhath Geet: सूर्य आराधना का महापर्व छठ शुरू हो चुका है। कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि से लेकर षष्ठी तिथि तक यह महापर्व मनाया जाता है। खासतौर पर उत्तर भारत में मनाए जाने वाले इस पर्व की महिमा संगीत के जरिए कई बार बताई जा चुकी है। खाकर भोजपुरी के कई सिंगर्स ने छठ पर आधारित गाने गाए हैं, जिन्हें यूट्यूब पर मिलियंस में व्यू मिले हैं। हम आपको बता रहे हैं छठ की महिमा बताने वाले ऐसे ही 10 गानों के बारे में, जिन्हें यूट्यूब पर ख़ूब देखा गया। ये गाने आपकी उपासना में भक्ति की शक्ति ला सकते हैं। देखें लिस्ट…

गाना : उगा हे सूरज देव

सिंगर : अनुराधा पौडवाल

यूट्यूब पर व्यू : 282 मिलियन से ज्यादा

टी-सीरीज भक्ति सागर पर यह गाना उपलब्ध है, जो 12 नवम्बर 2018 को रिलीज किया गया था।

गाना : छठ घाटे चली

सिंगर : खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका

यूट्यूब पर व्यू: 152 मिलियन से ज्यादा

यह छठ के सबसे मशहूर गानों में शामिल है, जिसे 1 नवम्बर 2020 को आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था।

यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2025: कौन हैं षष्ठी देवी या छठी मैया, सबसे पहले किसे दिए थे दर्शन?

गाना : जोड़े-जोड़े फलवा

सिंगर : पवन सिंह

यूट्यूब पर व्यू : 131 मिलियन से ज्यादा

30 अक्टूबर 2022 को टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल से ने यह छठ गीत रिलीज किया था।

गाना : चाही नाही अन धन खजनवा

सिंगर : अरविन्द अकेला कल्लू, निशा

यूट्यूब पर व्यू : 130 मिलियन से ज्यादा

वेव म्यूजिक भक्ति से इस छठ गीत को 27 अक्टूबर 2015 को अपलोड किया गया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आता है।

गाना : छपरा में छठ मनाएंगे

सिंगर : खेसारी लाल यादव

यूट्यूब पर व्यू : 108 मिलियन से ज्यादा

खेसारी लाल यादव के सबसे अच्छे गानों में इसे गिना जाता है। 24 नवम्बर 2018 को जी म्यूजिक भोजपुरी चैनल से यह रिलीज हुआ था।

गाना : केलवा के पात पर

सिंगर : शारदा सिन्हा

यूट्यूब पर व्यू : 94 मिलियन से ज्यादा

टी-सीरीज भक्ति सागर के यूट्यूब चैनल से यह गाना 13 नवम्बर 2018 को रिलीज किया गया था।

गाना : कांच ही बांस के बहंगिया

सिंगर : अनुराधा पौडवाल

यूट्यूब पर व्यू : 94 मिलियन से ज्यादा

टी-सीरीज भक्ति सागर चैनल से यह गाना 20 नवम्बर 2020 को रिलीज किया गया था। छठ महापर्व के दौरान यह गाना खूब बजता है।

गाना : करेली छठी माई के व्रत

सिंगर : कल्पना और खेसारी लाल यादव

यूट्यूब पर व्यू : 90 मिलियन से ज्यादा

भोजपुरी फिल्म 'नागिन' में यह गाना खेसारी लाल और रानी चटर्जी पर फिल्माया गया है। गाना वेव म्यूजिक भोजपुरी से 14 जनवरी 2017 को रिलीज किया गया था।

गाना : घरे घरे होता छठी माई के बरतिया

सिंगर : कल्पना

यूटब पर व्यू : 84 मिलियन से ज्यादा

आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया यह गाना 11 अप्रैल 2019 को पीबीआर म्यूजिक से रिलीज किया गया था।

गाना : पहली पहली छठी मैया

सिंगर : शारदा सिन्हा

यूट्यूब पर व्यू : 69 मिलियन से ज्यादा

4 नवम्बर 016 को यह छठ गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज किया गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री