रेप किया, जबरन एबॉर्शन कराया और इस्लाम अपनाने का बनाया दबाव! भोजपुरी एक्टर मनी मेराज अरेस्ट

Published : Oct 07, 2025, 01:35 PM IST
Mani Meraj Bhojpuri Actor

सार

Mani Meraj प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता और यूट्यूबर को गाजियाबाद पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है। उन पर साथी महिला ने रेप, धर्म परिवर्तन का दबाव, जबरन गर्भपात और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना है।

Bhojpuri Actor Mani Meraj Arrested: भोजपुरी सिनेमा के एक्टर, कॉमेडियन, यूट्यूबर और आईपीएल कमेंटेटर मनी मेराज को गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को अरेस्ट किया। उस पर एक भोजपुरी एक्ट्रेस और यूट्यूबर ने रेप और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की मानें तो इस एक्टर ने उनका जबरन एबॉर्शन कराया और उनके साथ धोखाधड़ी भी की। 28 साल के मनी मेराज को पुलिस ने बिहार में पटना स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया है।

भोजपुरी एक्ट्रेस ने दर्ज कराई थी शिकायत

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक साथी भोजपुरी एक्ट्रेस और यूट्यूबर ने एक्टर और कॉमेडियन मनी मेराज के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। 18 सितम्बर को रजिस्टर हुई इस शिकायत में एक्ट्रेस ने कॉमेडियन पर सेक्शुअल हैरेसमेंट और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। FIR के मुताबिक़, दोनों की मुलाक़ात लगभग ढाई साल पहले हुई थी। एक्टर-कॉमेडियन ने अपना असली नाम और वैवाहिक स्थिति छुपा रखी थी। कहा जा रहा है कि मेराज ने एक्ट्रेस को अपने घर बुलाया, ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बेहोश होने पर उनका शोषण किया। जब एक्ट्रेस ने इस बारे में पूछताछ कि तो एक्टर ने कथिततौर पर उनसे माफ़ी मांगी और शादी करने का वादा कर किसी तरह चुप रहने के लिए राजी कर लिया।

एक्टर ने गुपचुप शादी की, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

FIR में आगे लिखा है कि बाद में मनी एक्ट्रेस को अपने घर ले गया। उसने उनसे गुपचुप शादी की और फिर उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट करता रहा। एक्ट्रेस का दावा है कि एक्टर और उसके परिवार ने उन पर इस्लाम अपनाने का दबाव भी बनाया और अपना धार्मिक ग्रन्थ पढ़ने को मजबूर किया। एक्ट्रेस का कहना यह भी है कि एक्टर ने उन्हें उनकी के खिलाफ वह खाना खिलाया, जिसे खाने की इजाजत उनका धर्म नहीं देता है।

मनी मेराज ने एक्ट्रेस का जबरन एबॉर्शन कराया

FIR में दावा किया गया है कि मनी मेराज ने एक्ट्रेस की सहमति के बिना उन्हें गोलियां देकर उनका जबरन एबॉर्शन कराया। साथ ही कैश और ऑनलाइन लेनदेन के जरिए पैसों की मांग की। बाद में एक्ट्रेस को पता चला कि वह पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा है, "मुझे डर कि वह मेरी हत्या करा सकता है।"

मनी मेराज के खिलाफ इन धाराओं के तहत केस दर्ज

एक्टर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 338, 376, 377, 323 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मेराज के खिलाफ यह केस गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री