
Khesari Lal Yadav Upcoming Movie: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव एक बार फिर दर्शकों के सामने एक्शन अवतार में छाने जा रहे हैं। उनकी नई फिल्म 'गॉडफादर' लंबे समय से चर्चा में है और उनके चाहने वाले इसकी रिलीज डेट का इंतज़ार कर रहे हैं। फाइनली उनका यह इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है। जी, हां भोजपुरी सिनेमा की इस मोस्ट अवैटेड फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म को इसी साल दशहरे के मौके पर पूरे देश में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
रिपोर्ट की मानें तो गॉडफादर की कहानी एक्शन से भरपूर है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में खेसारी मजबूत और न्यायप्रिय इंसान की भूमिका में हैं। फिल्म में इमोशनल और रोमांटिक एंगल देखने को भी मिलेगा। यामिनी सिंह के साथ उनकी जबरदस्त बोंडिंग ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। खास बात यह है कि सिर्फ खेसारी लाल ही नहीं, यामिनी सिंह का भी फिल्म में जबरदस्त रोल होने वाला है। ट्रेलर में उन्हें मजबूत और उभरती हुई महिला के रूप में दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें : Khesari Lal Yadav की फिल्म अवैध का धांसू ट्रेलर रिलीज, 3 मिनट में भोजपुरी स्टार ने लूट ली महफ़िल
भोजपुरी फिल्म 'गॉडफादर' का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है और इसका निर्माण टेकनीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है। फिल्म में खेसारीलाल यादव और यामिनी सिंह के अलावा ,संजय पांडे , विनोद मिश्रा और अन्य कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी आर. आर. प्रिंस की है, जबकि इसके राइटर प्राणनाथ हैं। फिल्म की टीम ने इसकी रिलीज को लेकर अपने बयान में कहा, "फिल्म 'गॉडफादर' दशहरे के शुभ अवसर पर रिलीज होगी और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी। खेसारी लाल यादव के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी।"
बता दें कि फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है। फिल्म की रिलीज का जिम्मा 24 फ्रेम एंटरटेनमेंट मुंबई द्वारा संभाला जा रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।