
Pawan Singh Marriage Controversy: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की मानें तो उन्होंने पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह की शादी रुकवाने की कोशिश की थी। उन्होंने एक हालिया बातचीत में ना केवल यह खुलासा किया, बल्कि इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह भी सामने रखी। यह उस वक्त की बात है, जब अक्षरा सिंह का नाम पवन सिंह से जुड़ रहा था। आम्रपाली के मुताबिक़, जब उन्हें पता चला कि पवन सिंह शादी कर रहे हैं तो उन्होंने इसे रोकने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं माने, क्योंकि यह शादी उनकी मां की इच्छा से हो रही थी।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में आम्रपाली दुबे ने कहा, "पूरी दुनिया जानती थी कि पवन जी की शादी अचानक हो रही थी। कई लोगों को निमंत्रण भी नहीं मिला, जिनमें हम भी शामिल थे। हमें अचानक पता चला कि पवन जी शादी करने बलिया जा रहे हैं। यह हम सभी के लिए चौंकाने वाला था। मैंने तुरंत ही अक्षरा को कॉल करना शुरू किया। मैं उससे जानना चाहती थी कि आखिर क्या हुआ था।"
आम्रपाली ने आगे कहा, "एक दिन उसने (अक्षरा) मेरा फोन उठाया और मुझे बताया कि पवन जी शादी कर रहे हैं और उनकी हालत ठीक नहीं है। अक्षरा से बात होने के बाद मैंने पवन जी को कॉल किया। मैं उन्हें लगातार कॉल कर रही थी, क्योंकि वे मेरा फोन नहीं उठा रहे थे। फिर लंबे समय बाद उन्होंने मेरा फोन उठाया तो मैंने पूछा, 'क्या आप जो करने जा रहे हो, वो ठीक है। आप यह क्यों कर रहे हो?"
आम्रपाली ने बताया कि यह लंबे अरसे बाद पहला मौक़ा था, जब वे पवन सिंह पर चिल्लाई थीं। लेकिन वे सबकुछ चुपचाप सुनते रहे। बाद में पवन सिंह ने उन्हें शादी करने के पीछे की वजह बताई। बकौल आम्रपाली, "पवन जी ने बेहद विनम्रता से कहा पंडित जी मैं आपको क्या बताऊं। आप नहीं समझोगी। मेरे लिए मेरी मां की ख़ुशी से बढ़कर कुछ नहीं है। मेरी मां के सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं है। मैं वो करूंगा, जो वे कहेंगी।"
पवन सिंह की जिंदगी विवादों से भरी रही है। इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में दिख रहे पवन सिंह हाल ही में तब खूब चर्चा में रहे थे, जब लखनऊ में एक इवेंट के दौरान उन्होंने हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को गलत तरीके से छुआ था। अंजलि ने इस दुर्व्यवहार के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में काम ना करने का ऐलान किया था। बाद में पवन सिंह ने पूरे मामले में माफ़ी मांग ली थी।
इसे भी पढ़ें : Anjali Raghav कौन हैं, जिन्होंने पवन सिंह की घटिया हरकत के बाद किया भोजपुरी इंडस्ट्री से तौबा!