अंजलि राघव विवाद के पवन सिंह ने आकृति नेगी को दिया फिल्म का ऑफर, शो में आ गई पसंद?

Published : Sep 07, 2025, 09:29 PM IST
Pawan Singh Bhojpuri Star

सार

पवन सिंह ने आकृति नेगी को फिल्म का ऑफर दिया और कहा- मैंने 250+ फिल्में बनाई हैं। अंजलि राघव विवाद के बाद पवन का यह बयान चर्चा में है, सोशल मीडिया पर बहस जारी।

Pawan Singh Offers Film To Akriti Negi: भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने हाल ही में रियलिटी शो 'राइज़ एंड फॉल' के पहले एपिसोड में स्प्लिट्सविला एक्स5 की विनर आकृति नेगी को अपनी फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस का ऑफर दिया है। आकृति नेगी ने कहा कि उन्हें अब मूवी में काम करने की इच्छा है, लेकिन अब तक उन्हें कोई मौका नहीं मिला है। इस पर पवन सिंह ने कहा कि उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं और वे उन्हें इस में मौका देंगे।

पवन सिंह की रियलिटी शो में एंट्री पर उनके हाल ही में एक्ट्रेस अंजलि राघव विवाद का भी असर है। इससे कुछ दिन पहले, लखनऊ में अपने गाने "सैंया सेवा करे" के प्रमोशन के दौरान, हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में पॉप्युलैरिटी बटोरने वाली एक्ट्रेस अंजलि राघव ने पवन पर उनकी कमर को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद अंजलि ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला भी किया था।

पवन सिंह ने अंजलि से मांगी माफी

इस मामले में पवन सिंह ने बिना शर्त माफी मांगी और इंस्टाग्राम पर अपनी इमोशन जताए। उन्होंने लिखा कि अपने विजी शेड्यूल की वजह से वह लाइव कार्यक्रम में अंजलि के साथ नहीं जुड़ पाए थे, लेकिन विवाद का पता चलते ही उन्हें बहुत बुरा लगा। उन्होंने साफ किया कि उनका कभी कोई गलत इरादा नहीं था। उन्होंने मामले को लेकर खेद जताते हुए कहा कि अगर उनकी किसी हरकत से अंजलि को ठेस पहुंची है, तो वह इसके लिए माफी चाहते हैं।


 


'राइज़ एंड फॉल' में सेलेब्रिटी का मजमा

'राइज़ एंड फॉल' के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कई जाने-माने चेहरे शामिल हैं, जिनमें कीकू शारदा, अरबाज़ पटेल, आदित्य नारायण, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित, नूरिन शा, बाली, आरुष भोला, अर्जुन बिजलानी, संगीत फोगट, अनाया बांगर, अहाना कुमारा और कुब्रा सैत प्रमुख हैं। इस शो में पवन सिंह की पॉपुलैरिटी और विवाद दोनों ही चर्चा में बने हुए हैं, और आने वाले एपिसोड में दर्शकों को कई दिलचस्प पल देखने को मिलेंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री