
Samar Singh New Home: भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह ने अपने नवजात बेटे और धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह के साथ वाराणसी के नए घर में गृह प्रवेश किया है। साथ ही उन्होंने उस घर में नए स्टूडियो की भी ओपनिंग की है। समर सिंह ने वाराणसी में नया आलीशान मकान खरीदा है, जिसमें उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना करके गृह प्रवेश किया है। गृह प्रवेश की पूजा और नये स्टूडियो पर ओपनिंग मारकंडेय महादेव के महंत व पुरोहित गण के करकमलों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस अवसर पर समर सिंह के आवास पर फिल्म जगत से लेकर के सामाजिक तबके के गणमान्य लोग बधाई देने पहुंचे। सभी ने खुले दिल से समर सिंह को एक साथ तीन-तीन खुशियों की बधाई दी और जीवन में हमेशा कामयाबी और तरक्की करते रहने की शुभकामनाएं दी।
समय सिंह के गृह प्रवेश की पूजा में शामिल हुए सभी गणमान्य अतिथियों का देसी स्टार ने तहेदिल से स्वागत किया और सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि कृष्णजन्माष्टमी के शुभ दिन पर समर सिंह और उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह माता-पिता बने और उनके घर पुत्र रत्न की किलकारी गूंजी। जिससे उनके घर-परिवार सहित फ़िल्म जगत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
समर सिंह अपनी शानदार गायिकी और दमदार अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। समर सिंह जहां भोजपुरी गानों को करोड़ो-करोड़ो व्यूज देकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं तो वहीं उनके निजी जिंदगी में मिलनसार व्यक्तित्व और मृदभाषी होने की काफी चर्चा रहती है। उन्हें प्यार करने वाले लोगों की तादाद करोड़ों में है। समर सिंह अधिकतर भोजपुरी के देसी गाने ही गाते हैं, जिससे उन्हें देसी स्टार का खिताब मिला है। समर सिंह के गाने सईयां धरावेला थरेसर', 'ककरी भईल बा', 'सईयां दावतारे', 'प्रधान पिया', 'बलमुआ के बल्लम', 'लगवा दी घरवा में ऐसी राजा जी', 'गेहूं काटब ना', 'चला ना धान के रोपे धनिया', 'हरनवा धई धई दाबात' सहित बहुत से देसी गीत लोगों की जुबान पर छाए रहते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।