रवि किशन ने हर रात के लिए बनाया 1 नियम, 32 साल से इसके बिना नहीं सोते

Published : Sep 05, 2025, 03:39 PM IST
ravi kishan

सार

रवि किशन पत्नी के पैर छूते हैं, उनका संघर्ष में साथ निभाया। उसकी वजह से आज वे सफल हैं। फिल्मों व पॉलिटिक्स में स्टार हैं, परिवार के लिए पत्नी सबसे बड़ी ताकत हैं।

Ravi Kishan touches his wife's feet: रवि किशन और उनकी पत्नी प्रीति किशन की बॉन्डिंग फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी मिसाल है। हाल ही में द कपिल शर्मा शो में होस्ट ने उनसे सवाल किया कि, ऐसी अफवाहें है कि आप हर रात अपनी पत्नी के पैर छूकर ही सोने जाते हैं। इस पररवि किशन ने खुलासा किया कि वे रोज रात को अपनी पत्नी के पैर छूते ही हैं। उनका कहना है कि प्रीति ने उनके स्ट्रगल के दिनों में हमेशा साथ निभाया, उनके पास जब कुछ नहीं था, न पैसे, न नाम, तब भी वो उनके साथ मजबूती के साथ जुड़ी रहीं। वे उनके इस डेडीकेशन की कद्र करते हैं। आज के दौर में ऐसी पत्नियां मिलना बहुत मुश्किल है।

रवि किशन ने हर दिन के लिए बनाया नियम

रवि किशन ने आगे बताया कि शादी के 32 साल बाद भी उन्हें अपनी पत्नी के प्रति वही सम्मान और प्यार का भाव है। एक्टर ये बात मानते हैं कि प्रीति ने फैमिली को बेहतर तरीके से संभाला, बच्चों को संभाला, उनकी बेहतर परवरिश की और उनके हर उतार-चढ़ाव में भी साथ रहीं। यही वजह है कि रवि किशन इस रिश्ते को बेहद पवित्र मानते हैं और हर दिन अपनी वाइफ को रिसपेक्ट देने के लिए उन्हें प्रणाम करते हैं। प्रीति उनके लिए सिर्फ लाइफ पार्टनर नहीं, बल्कि उनकी सबसे बड़ी ताकत और इंस्पायरिंग हैं। एक्टर का मानना है कि उनकी लाइफ की सक्से में पत्नी ने अहम भूमिका निभाई है—उनके बिना रवि की पहचान अधूरी है।

भोजपुरी, हिंदी सहित साउथ इंडस्ट्री में दिखाया अभिनय का जौहर
रवि किशन हिंदी, भोजपुरी, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुके हैं। शुरू में उन्हें बॉलीवुड में सपोर्टिंग रोल्स में बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन 'सैयां हमार', 'गंगा', 'गब्बर सिंह', 'बांके बिहारी एमएलए' जैसी भोजपुरी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। बॉलीवुड में 'तेरे नाम', फिर हेराफेरी, 'लापता लेडीज' जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें मिली हैं। वे पॉलिटिक्स में भी एक्टिव हैं—गोरखपुर से सांसद हैं और सोशल वर्क में भी आगे रहते हैं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम