नहीं रहे मोनालिसा के पिता, एक्ट्रेस ने अनसीन फोटोज शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

Published : Sep 04, 2025, 06:41 PM ISTUpdated : Sep 04, 2025, 06:45 PM IST
monalisa

सार

भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा के पिता का 3 सितंबर को निधन हो गया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर बताया कि उनके पिता खुशमिजाज और मजबूत इंसान थे। मोनालिसा ने भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें याद किया। 

टेलीविजन और भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल उनके पिता का 3 सितंबर को निधन हो गया। ऐसे में मोनालिसा ने इस खबर को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया और एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।

मोनालिसा का इमोशनल पोस्ट

मोनालिसा ने अपने पिता की फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरे प्यारे बाबा, आप सबसे मजबूत और खुशमिजाज थे। कल आप हमें छोड़कर स्वर्ग चले गए। आपकी आंखों में आखिरी पल तक भी जिंदगी थी। मैं केवल हमारी खुशी की यादें संजोग कर रखना चाहती हूं, क्योंकि आप हमेशा मस्ती, डांस, खाना-पीना और पार्टी करना पसंद करते थे। अब आप दूसरी दुनिया से आए किसी फरिश्ते की तरह मेरा ख्याल रखेंगे, जहां अब आप शांति से आराम कर रहे होंगे। अब मुझे न तो जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलेंगी, न ही किसी खास मौके पर, जो आप हमेशा भेजा करते थे, न किराने का सामान, न खाने का ऑर्डर, न मोबाइल रिचार्ज, यह सब कितना खालीपन है, लेकिन मुझे पता है कि आपको मुझे इस तरह रोते हुए देखना पसंद नहीं आएगा। शांति से आराम करो बाबा मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी। हम तुम्हें याद करेंगे, आपकी मुन्नी 03/09/2025।' मोनालीसा के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस उन्हें स्ट्रांग रहने के लिए कह रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें…

'निशानची' का ट्रेलर देख Amitabh Bachchan ने किया एक काम, अनुराग कश्यप को लेकर भी कुछ कहा…

कौन हैं मोनालीसा ?

बिग बॉस 10 के घर से पॉपुलैरिटी पाने वाली मोनालिसा अपने पिता के बेहद करीब थीं। वो अक्सर उनके बारे में बात करती नजर आती थीं। मोनालिसा के बारे में बात करें तो, अभिनेत्री का असली नाम अंतरा बिस्वास था, लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के तुरंत बाद उन्होंने अपना स्क्रीन नाम मोनालिसा रख लिया। वो कई शो का हिस्सा रही हैं, जैसे "नजर" और "नमक इस्क का", और उन्हें भोजपुरी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं और "बिग बॉस 10" और "नच बलिए 8" जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए भी जाना जाता है। मोनालीसा को आखिरी बार वेब सीरीज "जुड़वा जाल" में देखा गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री