Pawan Singh ने पहले किया अंजलि राघव को बैड टच, अब हाथ जोड़कर मांगनी पड़ रही माफी

Published : Aug 31, 2025, 03:39 PM IST
Pawan Singh Mafi Anjali Raghav Case

सार

Pawan Singh Apology: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने मंच पर बैड टच को लेकर हुए विवाद के बाद हरियाणवी अभिनेत्री अंजलि राघव से माफ़ी मांगी है। अंजलि ने अपमान और असहजता का हवाला देते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की थी।

Anjali Raghav Pawan Singh Controversy: हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव से बदसलूकी मामले में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने माफ़ी मांग ली है। उनकी यह माफ़ी तब आई, जब खुद अंजलि ने उन्हें फटकार लगाई और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया। भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह की मानें तो लखनऊ में स्टेज पर उन्होंने जो घटिया हरकत की, उसके पीछे उनका इरादा गलत नहीं था। उन्होंने अंजलि को कलाकार होने का हवाला दिया और कहा है कि उन्हें उनके लाइव वीडियो के बारे में जानकर बुरा लगा।

पवन सिंह ने अंजलि राघव से कैसे मांगी माफ़ी?

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस बात का खेद जताया है कि व्यस्त शेड्यूल के चलते वे अंजलि राघव का लाइव वीडियो नहीं देख पाए। पवन सिंह ने पोस्ट में लिखा है, "अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था। क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी व्यवहार से तकलीफ हुई तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।"

इसे भी पढ़ें : Anjali Raghav कौन हैं, जिन्होंने पवन सिंह की घटिया हरकत के बाद किया भोजपुरी इंडस्ट्री से तौबा!

पवन सिंह ने किस हरकत के लिए माफ़ी मांगी?

दरअसल, पवन सिंह लखनऊ में एक इवेंट में परफॉर्म करने पहुंचे थे। इस दौरान हरियाणवी एक्ट्रेस और डांसर काजल राघव भी वहां मौजूद थीं। जब अंजलि स्टेज से ऑडियंस से बात कर रही थीं, तब पवन सिंह ने बहाने से उनकी कमर को कई बार गलत तरीके से छुआ था। पवन सिंह की इस हरकत का वीडियो वायरल हुआ तो इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। साथ ही इस बात पर सवाल उठाए थे कि अंजलि ने मंच पर ही पान सिंह को थप्पड़ क्यों नहीं मारा? मामला इतना बढ़ा कि बाद में अंजलि को सोशल मीडिया पर आकर सफाई देनी पड़ी थी।

इसे भी पढ़ें : Pawan Singh ने को-एक्ट्रेस को सरेआम गलत तरीके से छुआ! वायरल वीडियो देख भड़के लोग

अंजलि राघव ने किया भोजपुरी इंडस्ट्री से किनारा

अंजलि राघव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पवन सिंह की हरकत पर उन्हें फटकार लगाई और कहा कि वे अब कभी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। अंजलि ने यह भी कहा कि अगर पवन सिंह ने लखनऊ की बजाय हरियाणा में कहीं यह हरकत की होती तो उन्हें जवाब देने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि पब्लिक ही उन्हें सबक सिखा देती। (पढ़ें पूरी खबर)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल
इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत