राकेश मिश्रा ने अपने इस छठ गीत "कनिया छठ करSतारी" की खासियत को लेकर कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा र भोजपुरिया लोगों के लिए सबसे खास होता है। ये चार दिनों तक चलता है। उन्होंने बताया कि छठ व्रत की महिमा का पूरा बखान इस गाने में मिलता है। हर व्रती और उसके परिजन इस गाने से जुड़ जाएंगे।