chhath song 2023 : "कनिया छठ करSतारी" में दिखी व्रत की महिमा, राकेश मिश्रा के सॉन्ग पर टूट पड़े दर्शक

Published : Nov 16, 2023, 01:21 PM ISTUpdated : Nov 16, 2023, 01:24 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । छठ पूजा इस साल 17 नवंबर से शुरू होगी, जो सोमवार 20 नवंबर शाम को खत्म होगी । घर-घर में छठ गीतों की धुन भी सुनाई देने लगी है। राकेश मिश्रा के गाने खूब सुने जा रहे हैं। हालिया रिलीज "कनिया छठ करSतारी" गाना तारीफें बटोर रहा है। 

PREV
15

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इस समय छठ गीतों की धूम मची हुई हैं। इस बीच राकेश मिश्रा का गीत "कनिया छठ करSतारी" को भी रिलीज हुआ है।

25

"कनिया छठ करSतारी" गाना राकेश मिश्रा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया रहा है।

35

राकेश मिश्रा ने अपने इस छठ गीत "कनिया छठ करSतारी" की खासियत को लेकर कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा र भोजपुरिया लोगों के लिए सबसे खास होता है। ये चार दिनों तक चलता है। उन्होंने बताया कि छठ व्रत की महिमा का पूरा बखान इस गाने में मिलता है। हर व्रती और उसके परिजन इस गाने से जुड़ जाएंगे।

45

राकेश मिश्रा ने बताया कि छठ प्रकृति का पर्व है, जिसमें उगते सूर्य के साथ-साथ डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती है। छठ पर्व हमारे संस्कार और संस्कृति का प्रतीक है ।

55

छठ गीत "कनिया छठ करSतारी" की धुन विकी बॉक्स ने तैयार की है । इस गाने को खुद राकेश मिश्रा ने लिखा है। डायरेक्शन आर्यन सिंह ने किाय है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories