
सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस डेज़ी शाह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। हालांकि, वे फिल्मों में नहीं, बल्कि वहां की म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। जी हां, डेज़ी शाह को भोजपुरी के अपकमिंग सॉन्ग 'नथुनिया 2' में परफॉर्म करते देखा जाएगा, जिसमें भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल की अहम् भूमिका होगी। बताया जा रहा है कि इस गाने का बैकड्रॉप शादी के वक्त का रखा गया है, जिसमें ना केवल जबरदस्त देसी रोमांस देखने को मिलेगा, बल्कि इसमें नोकझोंक और रंग-बिरंगी लोकेशंस का तड़का भी लगाया गया है।
रिपोर्ट्स में सेट से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि इस गाने में खेसारी लाल यादव और डेज़ी शाह की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। यह इस फ्रेंचाइजी के पहले गाने 'नथुनिया' की विरासत को आगे बढ़ाएगा, जो 2022 में रिलीज हुआ था और 21 हफ़्तों से ज्यादा समय तक यूट्यूब के ग्लोबल टॉप चार्ट्स में शामिल रहा था। इस गाने को अब तक 1200 मिनट से ज्यादा बार सुना जा चुका है। 2 सालों से ज्यादा वक्त तकयह सॉन्ग स्पॉटीफाई पर तकरीबन 128 हफ्तों तक पल्स वीकली चार्ट में नंबर 1 बना रहा।
खेसारी लाल यादव और डेज़ी शाह की जोड़ी वाला भोजपुरी गाना 'नथुनिया 2' 23 जून 2025 को रिलीज होने जा रहा है। खेसारी ने इस गाने को भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री को नई ऊंचाई देने वाला बताया है। उन्होंने इस गाने को लेकर कहा कि इस गाने में देसी फोक स्टाइल को बरकरार रखा गया है और इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी को बॉलीवुड के लेवल पर ले जाने की कोशिश गई है। उनके मुताबिक़, इस गाने में लोकेशन से लेकर कॉस्टयूम, कोरियोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी समेत हर चीज को काफी भव्य और स्टाइलिस्ट अंदाज़ में तैयार किया गया है।
भोजपुरी गीत 'नथुनिया 2' यूट्यूब चैनल सारेगामा भोजपुरी पर रिलीज किया जाएगा। म्यूजिक लवर्स यहां इस गाने को मुफ्त में देख और सुन सकेंगे। इसके अलावा अलग-अलग म्यूजिकल प्लेटफॉर्म्स पर भी यह गाना उपलब्ध होगा। अब देखना यह है कि खेसारी लाल यादव और डेज़ी शाह की जोड़ी भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को कितना एंटरटेन करती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।