"सास हैं कि डायन", शुभी शर्मा और ऋचा दीक्षित के बीच शुरु हुई ये कैसी जंग

 भोजपुरी फिल्म “सास हैं कि डायन” की शूटिंग शुरू हो गई है, इसके फोटो वायरल हुए हैं।  देव सिंह और शुभी शर्मा लीड मूवी में लीड रोल में हैं। ऋचा दिक्षित भी इस फिल्म में एक अहम किरदार में निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग जोरशोर से जारी है।

Rupesh Sahu | Published : Jan 28, 2024 12:40 PM IST
16

फैमिली फिल्म "सास हैं कि डायन" में सास और बहू के रिश्ते को दिखाया गया है। हालांकि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट पूरी तरह से अलग बताया जा रहा है।

26

"सास हैं कि डायन" फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसके सेट से कई फोटो वायरल हुए हैं। इसमें देव सिंह और शुभी शर्मा लीड रोल में हैं। ऋचा दिक्षित भी इस फिल्म में एक अहम किरदार में निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जोरशोर से जारी है।

36

फिल्म मेकर अंशुमन सिंह ने भोजपुरी फिल्म "सास हैं कि डायन" के बारे में बताया कि ये एक अलग कॉन्सेप्ट की मूवी है। इसे बिग स्केल के साथ बना रहे हैं।

46

शुभी शर्मा ने फिल्म को महिला प्रधान बताया है । ये मूवी समाज के एक बड़े वर्ग को प्रभावित करेगी। जास मोशन पिक्चर के बैनर से बन रही भोजपुरी फिल्म "सास हैं कि डायन" में अमन श्लोक ने संगीत दिया हैं।

56

देव सिंह ने मूवी के बारे में कहा कि फिल्म "सास हैं कि डायन" सोशल इश्यू पर बेस्ड मूवी है। सास बहू के रिश्ते की कहानी को अलग ही नजरिए से पेश करने जा रहे हैं।

66

सास है कि डायन देव सिंह ,शुभि शर्मा ,ऋचा दीक्षित, रितेश उपाध्याय, राम सुजान सिंह, जे नीलम, सोनिया मिश्रा, विद्या सिंह, रोहित सिंह मटरू, ज़ाफ़री, सहिस्ता रॉय, रागिनी दूबे लीड रोल में हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos