रिंकू घोष, संचिता बनर्जी की अपकमिंग फिल्म, 'भाभी जी घर पे हैं' 2024 में हो रही रिलीज

एंटरटेनमेंट डेस्क । 'भाभी जी घर पे हैं' ( Bhabhi Ji Ghar Pe Hain) टीवी की दुनिया में बेहद चर्चित टाइटल है। अब प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह इस शीर्षक से भोजपुरी फिल्म बना रहे हैं। इसकी शूटिंग इन दिनों जोर शोर से चल रही है ।

Rupesh Sahu | Published : Jan 16, 2024 8:10 AM IST / Updated: Jan 16 2024, 01:46 PM IST
18

'भाभी जी घर पे हैं' में रिंकू घोष, देव सिंह, गौरव झा और संचिता बनर्जी ने लीड रोल निभाया है। यह फुल फ्लेज फीचर फिल्म है और जिसका डायरेक्शन अजय कुमार झा ने किया है।

28

'भाभी जी घर पे हैं' फिल्म का थीम सोशल और फैमिली बेस्ड कंटेट है। इसमें कॉमेडी का तड़का लगाया गया है।

38

फिल्म के सेट पर रिंकू घोष ने कहा कि एक अच्छी स्टोरी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि दर्शकों को यह मूवी जरुर पसंद भी आएगी।

48

एक्टर गौरव झा ने कहा कि फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है । फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ये मूवी दर्शकों का दिल जीत लेगी।

58

देव सिंह ने भी फिल्म की तारीफ में कहा कि मुझे डिफरेंट किरदार अदा करने में आनंद आता है। हम सभी फिल्म की शूटिंग एन्जॉय कर रहे हैं.

68

'भाभी जी घर पे हैं' की एक्ट्रेस संचिता बनर्जी ने फिल्म को लेकर ख़ुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि ये एक फनी फिल्म है।

78

'भाभी जी घर पे हैं' का निर्माण वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर के तहत किया जा रहा है। फिल्म का स्क्रीनप्ले अरविंद तिवारी ने किया है। 

88

'भाभी जी घर पे हैं' फिल्म में रिंकू घोष,देव सिंह, गौरव झा,संचिता बनर्जी,के के गोस्वामी,रिंकू भारती, स्वेता वर्मा, राकेश बाबू लीड रोल में है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos