
एंटरटेनमेंट डेस्क, films Sapna and Mitwa shot in London । भोजपुरी सुपरस्टार रोहित राज यादव लंदन में शूटिंग का लंबा शेड्यूल पूरा करके इंडिया लौट आए हैं। रोहित लंदन में ‘सपना’ और मितवा’ की फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। वहीं इन दोनों मूवी की शूटिंग खत्म करके वो वापस होम स्टेट लौट आए हैं। इन दोनों फिल्मों में रोहित राज के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत और पूनम दुबे लीड रोल में है।
अलग- अलग कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हैं मूवी
रोहित राज यादव ने इस फिल्म की कहानी बेहद रोचक बताया है, एक्टर ने एक्साइटिड होकर बताया है कि यह मूवी हिंदी बेल्ट के दर्शकों को भी पसंद आएगी । इन फिल्मों को रोहित राज यादव ने प्रोड्यूस किया है। वहीं फिल्मों का डायरेक्शन राकेश सिन्हा ने किया है । रोहित राज यादव अपनी अदाकारी से दर्शकों को लुभाते रहे हैं। वहीं उनकी अपकमिंग मूवी से भी फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं।
सपना और दोस्ती की कहानी
रोहित राज यादव दोनों मूवी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। रोहित कहते हैं कि दोनों फिल्मों की स्टोरी ने उन्हें प्रभावित किया है। रोहित ने कहा कि ड्रीम हर किसी को देखना चाहिए और उसे पूरी पूरा करने में पूरी शिद्दत से लग जाना चाहिए । वहीं, ‘मितवा’ फ्रेंडशिप पर बेस्ड फिल्म है। दोनों अलग कॉन्सेप्ट की मूवी हैं । यादव ने बताया कि इस मेगा बजट की फिल्म में हर सीन परफेक्शन के साथ शूट किया गया है, वहीं सभी कलाकारों ने इसमें अपना सबकुछ झोंक दिया है।
इन फिल्मों का डायरेक्शन फेमस निर्देशक राकेश सिन्हा ने किया है। फिल्म की स्टोरी रामचंद्र सिंह और रोशन गड्डी ने लिखी है। हिंदी फिल्म ‘सपना’ और मितवा’ का प्रोडक्शन मां शांति एंटरटेनमेंट और सम्राट मूवीस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है ।
ये भी पढ़ें-
साउथ एक्ट्रेस के साथ बॉयफ्रेंड ने की बुरी तरह मारपीट, वायरल हुई तस्वीरें
चुप्पी के कारण मुझे गलत आदमी कहा गया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का छलका दर्द, बोले- पत्नी को सिर्फ पैसा चाहिए
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।