खेसारी लाल यादव बेस्ट एक्टर, आम्रपाली बेस्ट एक्ट्रेस, देखें स्क्रीन एंड स्टेज अवॉर्ड्स के विजेताओं की पूरी लिस्ट

स्क्रीन एंड स्टेज सिनेमा अवॉर्ड 2023 का अनाउंसमेंट बीते बुधवार कोलकाता के नेताजी स्टेडियम में किया गया। इस दौरान बोल राधा बोल और ससुरा बड़ा सतावेला का दबदबा रहा। खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस के अवॉर्ड अपने नाम किए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. स्क्रीन एंड स्टेज सिनेमा अवॉर्ड 2023 में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जलावा दिखा। अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए मशहूर खेसारी को बेस्ट एक्टर और सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस शो में उनकी भोजपुरी फिल्म 'बोल राधा बोल' का भी जलवा रहा, जिसके लिए खेसारी लाल यादव को सर्वश्रेष्ठ कलाकार का सम्मान भी मिला है। 'बोल राधा बोल' को अलग-अलग कैटेगरी में पांच अवॉर्ड से नवाजा गया है। निर्माता विजय कुमार यादव की इस भोजपुरी फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट मेल सिंगर, बेस्ट कैमरामैन, बेस्ट कॉमेडियन के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

अवॉर्ड जीतकर बेहद खुश हैं 'बोल राधा बोल; के प्रोड्यूसर

Latest Videos

'बोल राधा बोल' के निर्माता विजय कुमार यादव इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, "ऐसे पुरस्कार मिलने से हमें और अच्छा काम करने की प्ररेणा मिलती है। शो में बोल राधा बोल को पांच अवॉर्ड मिले हैं, जिसकी खुशी मैं बयां नहीं कर पा रहा हूं। यह ऑडियंस का प्यार ही तो है कि 'बोल राधा बोल' 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। खेसारी लाल यादव ने हर बार की तरह इस बार भी फिल्म में कई एक्सपेरिमेंट किए। जो दर्शकों को पसंद भी आया।

अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म- बोल राधा बोल

बेस्ट एक्टर- खेसारी लाल यादव (बोल राधा बोल)

बेस्ट मेल सिंगर- खेसारी लाल यादव (बोल राधा बोल)

बेस्ट कैमरामैन- आरआर प्रिंस (बोल राधा बोल)

बेस्ट कॉमेडियन- संजय वर्मा (बोल राधा बोल)

बेस्ट क्रिटिक हीरो- दिनेश लाल यादव (नाच बैजू नाच)

बेस्ट डायरेक्टर- राजकुमार पांडे (ससुरा बड़ा सतावेला)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- संजय पांडे (ससुरा बड़ा सतावेला)

बेस्ट आर्ट डायरेक्टर- नज़ीर शेख (ससुरा बड़ा सतावेला)

बेस्ट एक्ट्रेस- आम्रपाली दुबे (आशिक)

बेस्ट लिरिक्स - स्वर्गीय श्याम देहाती(आशिक)

बेस्ट फीमेल सिंगर- प्रियंका सिंह (डोली सजाके रखना)

बेस्ट डेब्यू हीरोइन-गरिमा दीक्षित(दीदिया के देवर दिल लेगाईल)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- मधुका आनंद (दीदिया के देवर दिल लेगाईल)

बेस्ट एडिटर- जीतू सिंह

बेस्ट विलेन एक्टर- देव सिंह (जय शंभु)

बेस्ट वीवर्स हीरो- प्रदीप पाण्डेय चिंटू

बेस्ट डांस डायरेक्टर - कानू मुखर्जी (दीदिया के देवर दिल लेगाईल)

अवॉर्ड शो में चार चांद लगाने के लिए पूरी इंडस्ट्री कोलकाता के स्टेडियम में मौजूद थी। यहां माही श्रीवास्तव ने अंकुश राजा के साथ मिलकर स्टेज पर खूब ठुमके लगाए। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने खेसारी लाल यादव को अवॉर्ड देकर बेहतरीन गायकी के लिए सम्मानित किया। वहीं अवॉर्ड शो में मौजूद दर्शकों ने खेसारी को जमकर प्रोत्साहित किया। उनके अवॉर्ड जीतने से फैंस काफी खुश नजर आए। खेसारी ने भी सभी का शुक्रिया अदा किया।

और पढ़ें…

सलमान खान संग 'टाइगर 3' के शूट के लिए शाहरुख़ देंगे इतने दिन, जानिए कहां होगी फिल्म की शूटिंग

शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत में घुसे दो अनजान शख्स, इस इरादे से तड़के 4 बजे की सेंधमारी

हार्ट अटैक को मात दे चुके सुष्मिता सेन समेत ये 5 सेलेब्स, एक को तो 36 साल की उम्र में पड़ा था दिल का दौरा

47 साल की सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, जानिए अब कैसी है एक्ट्रेस की हालत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'