दो बीवियों के बीच सैंडविच बना पति, 'मेरे हसबैंड की शादी' का ट्रेलर देख नहीं रुकेगी हंसी

जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का ट्रेलर  डीआरजे रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें बड़ी ही दिलचस्प कहानी सामने आई है। दिनेशलाल यादव निरहुआ अक्सर फिल्मों में एक घरवाली और एक बाहरवाली बीबी के चक्कर फंसते थे, मगर इस वे एक ही घर में दो बीवियों आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी के बीच फंस कर सैंडविच बन गए हैं। जब इस फिल्म का ट्रेलर इतना मजेदार है तो पूरी फ़िल्म बहुत ही दिलचस्प होगी। निरहुआ, आम्रपाली और काजल राघवानी की तिकड़ी में काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। साथ ही मां के किरदार किरण यादव ने एकदम ठेठ देहाती लुक में गजब का अभिनय किया है। इस फिल्म के गाने भी भोजपुरी माटी और रीति-रिवाज से जुड़े हुए हैं। इस फिल्म को भरपूर प्यार मिलने वाला है।

'मेरे हसबैंड की शादी है' की रिलीज डेट

Latest Videos

यह फ़िल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ छठ पूजा के शुभ अवसर पर संपूर्ण भारत वर्ष के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शन की जाएगी। इस फिल्म को सभी सिनेमाघरों में फिल्म वितरक व निर्माता प्रवीण कुमार की कम्पनी 'प्रांशुल मैजिक मोमेंट' द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म की मार्केटिंग मनोज ओझा की कंपनी 'मेक योर फ़िल्म इंडिया' कर रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर जयन्त घोष व रिया घोष हैं। सह निर्माता प्रवीण कुमार, कलीम खान हैं। निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं।

'मेरे हसबैंड की शादी है' के निर्माता-निर्देशक

इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष हैं, जिन्होंने इसके पहले खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म बागी का निर्माण किया था। उसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ ऐतिहासिक फ़िल्म ‘गोबर धन’ का निर्माण किया है और अब यह तीसरी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का निर्माण किया है। इस फिल्म के सहनिर्माता प्रवीण कुमार का बतौर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है। वे बेहतरीन फिल्मों के निर्माण में भी सक्रिय हैं।  'गोबर धन’, मेरे हसबैंड की शादी है’ सहित कई बड़ी फिल्मों के निर्माण करके प्रवीण कुमार भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। वे हमेशा बड़ी और पारिवारिक फिल्म का निर्माण करते हैं, जिसे संपूर्ण परिवार एक साथ बैठकर फ़िल्म देख सकते हैं।

'मेरे हसबैंड की शादी है' की स्टारकास्ट

इस फिल्म के संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, अरबिन्द तिवारी, विनय निर्मल हैं। पटकथा मंजुल ठाकुर व अरबिन्द तिवारी, कथा व संवाद अरविन्द तिवारी ने लिखा है। छायांकन सरफराज़ खान, संकलन संतोष हरावड़े, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला महेन्द्र, पार्श्व संगीत असलम सुरती का है। पोस्ट पोडक्शन ऑडियो लैब, वीएफएक्स सोनू मधेसिया ने किया है। प्रोडक्शन कंट्रोलर अरविन्द यादव हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म में कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, संजय पांडेय, किरण यादव, भानु पांडेय, प्रेम दुबे, रंभा साहनी आदि हैं।

और पढ़ें…

सिर मुंडवाया, सिगरेट छोड़ी, 'रामायण' पर अपडेट देते रणबीर कपूर ने खोले कई राज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Meerut Murder Case: Muskan-Saurabh के पड़ोसियों ने सौरभ हत्याकांड पर क्या कुछ बताया?
केरल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे राजीव चंद्रशेखर, जानें अब तक का सफर
मुस्लिम संगठन ने सीएम Nitish Kumar की Iftar पार्टी को किया बॉयकॉट, तो Chirag Paswan ने उठाए सवाल
Surbhi Raj Murder Case: Patna Lady Doctor Murder की पूरी कहानी, गोलियों से भूना | Bihar Police
Sushant Singh Rajput Death Case को किया गया बंद, क्या बोले Bihar के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे