ट्रेलर इतना धांसू है तो कैसे करें पिक्चर का इंतजा़र, रितेश पांडेय की रोमांटिक मूवी जल्द होगी रिलीज़

Published : Oct 22, 2023, 05:08 PM IST
Ritesh Pandeys

सार

 सुपरस्टार रितेश पांडेय, अवधेश मिश्रा और सपना चौहान की मूवी  आसरा का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। रोमांटिक मूवी में  सभी कलाकारों ने ज़बरदस्त एक्टिंग की है । वहीं इसका ट्रेलर ज़बरदस्त तरीके से हिट हो गया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Trailer launch of Ritesh Pandeys movie Aasara। रितेश पांडेय की रोमांटिक फिल्म आसरा का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। रत्नाकर कुमार की फिल्म में गांव की सौंधी मिट्टी में रची बसी प्रेम का रूहानी कहानी देखने को मिलेगी ।

आसरा फिल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वर्ल्ड वाइड चैनल और प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार ने अपनी अपकमिंग मूवी की झलक दर्शकों को दिखाई दी है।

फिल्म में सुपरस्टार रितेश पांडेय, अवधेश मिश्रा और सपना चौहान लीड रोल में नजर आ रहे हैं । सभी कलाकारों ने ज़बरदस्त एक्टिंग की है । ट्रेलर बहुत ज़बरदस्त तरीके से हिट हो गया है।

बेहतरीन डायलॉग

3:25 मिनट का "आसरा" का ट्रेलर दर्शकों को अपनी तरफ खींच पाया है। फिल्म के डायलॉग भी तुरंत जुबान पर चढ़ने वाले हैं। फिल्म की सबसे बड़ी खूबी है इसमें गांव- देहात का माहौल, मिट्टी की भीनी- भीनी सुगंध और इस सबके बीच दो दिलों में पनपता खूबसूरत सा अहसास है। फिल्म का निर्देशन आनंजय रघुराज ने किया है।

प्रोड्यूसर रत्नाकुमार ने की दर्शकों से मांग

आसरा को लेकर प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार ने कहा कि ये एक ऐसी स्टोरी है जो दर्शकों के इमोशन को समझती है। पूरी फैमिली इस मूवी को साथ बैठकर देख सकती है। फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया गया है। रत्नाकर कुमार ने कहा कि मैं भोजपुरी के दशकों से अपील करूंगा कि वह आसरा का ट्रेलर को देखें, अपना रिएक्शन भी शेयर करें ।

रितेश पांडेय ने की मूवी की तारीफ

रितेश पांडेय ने अपनी अपकमिंग मूवी आसरा को लेकर कहा कि ऐसी कहानी कभी- कभी देखने को मिलती है। इसके इमोशनल सीन आपके दिल को छू जाएंगे। उन्होंने दर्शकों से खूब प्यार देने की मांग की है।

आसरा की स्टारकास्ट

"आसरा" के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। मूवी का डायरेक्शन अनंजय रघुराज ने किया है। इसके को- प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं। कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है, फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा सजन मिश्रा शुभम तिवारी है, फिल्म के गीत रजनीश मिश्रा, आशुतोष तिवारी शुभम सिग्रीवाल और दुर्गेश ने लिखे हैं। फिल्म में रितेश पांडेय, सपना चौहान और अवधेश मिश्रा, नेहा पाठक, मनोज टाइगर अनीता रावत, साहिल सिद्दीकी, महेश आचार्य, संदीप यादव, संजीव मिश्रा रंभा साहनी और स्वस्तिका राय ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?