
Hello Koun Rap Song Video : सिंगर, एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अपने ठेठ अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनके प्रशंसक बड़ी बेसब्री से उनकी फिल्मों और गानों का इंतजार करते हैं। यूं तो पवन सिंह, खेसारी लाल यादव इस समय के सबसे ट्रेंडिंग स्टार है। लेकिन पॉप्युलैरिटी के मामले में रितेश पांडे भी किसी से कम नहीं हैं। उनके नाम भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा हिट गाना है, जिसके व्यूज का नंबर लिखते लिखते आदमी जीरो ही गिनना भूल जाए।
हैलो कौन गाने में रितेश पांडे के साथ स्नेह उपाध्याय की अदाएं दर्शकों को गुदगुदा रही हैं। इस गाने की सबसे बड़ी खासियत है कि प्रेमी - प्रेमिका एक दूसरे से फोन पर बतिया रहे हैं। लेकिन उनके बातचीत का अंदाज एकदम घरेलू है। रितेश यहां से फोन लगाते हैं तो उधर से आवाज आती है ..कौन बोल रहा है ....तो इधर से रितेश समझाने की कोशिश करते हैं कि हम बोल रहे है..हालांकि वो नाम नहीं बताते हैंं...इसके बाद ये रैप सॉन्ग की शक्ल ले लेता है।
Song ( गीत ) :- Hello Koun ( हैलो कौन )
Singer ( गायक ) :- #Ritesh Pandey, Sneh Updhayaya ( रितेश पांडे, स्नेह उपाध्याय )
Lyrics (गीतकार ) :- Ashish Verma ( आशीष वर्मा )
Music Director ( संगीतकार ) :- Ashish Verma ( आशीष वर्मा )
Composer( कंपोजर ) :- Ashish Verma ( आशीष वर्मा )