'जबरिया फेरे' : 'प्यार में तोहरे सांवर गैनी' में रक्षा गुप्ता के साथ गौरव झा ने किया जमकर रोमांस, देखें रोमांटिक कैमेस्ट्री की 6 पिक्स

Published : May 05, 2023, 03:27 PM ISTUpdated : May 05, 2023, 03:39 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । 'जबरिया फेरे' (Jabariya Phere) के निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'प्यार में तोहरे सांवर गैनी' ( Pyar Me Tohre) रिलीज हो गया है । वीडियो में गौरव झा और रक्षा गुप्ता ( Gaurav Jha, Raksha Gupta ) की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है।

PREV
16

'जबरिया फेरे' (Jabariya Phere) फिल्म का नया सॉन्ग 'प्यार में तोहरे सांवर गैनी' 4 मई को यूट्यूब चैनल Enterr10 Rangeela पर रिलीज़ हुआ है।

26

'प्यार में तोहरे सांवर गैनी' को कुछ घंटों में ही हज़ारों व्यूज़ मिल चुके हैं। इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

36

'प्यार में तोहरे सांवर गैनी' को राजकुमार आर्यन और प्रियंका प्रसाद ने अपनी आवाज़ें दी हैं । इसे शेखर मधुर ने लिखा है और संगीत साजन मिश्रा ने दिया है।

46

प्रवीण कुमार गुडूरी द्वारा निर्देशित 'जबरिया फेरे' में मणि भट्टाचार्य, मनोज टाइगर, प्रकाश जैश और श्रद्धा नवल भी अहम रोल में हैं।

56

फिल्म की एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे 'क्रांतिकारी 1924', 'कभी अलविदा ना कहना', 'वध' और 'मिट्टी' में फिल्म मेकर और एक्टर यश कुमार के साथ नजर आएंगी।

66

'जबरिया फेरे' : 'प्यार में तोहरे सांवर गैनी' का सॉन्ग देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करेंं- 
https://www.youtube.com/watch?v=S3EB9lpiRaw

 

Recommended Stories