'मुख्यमंत्री' की सभा में बंदूक लेकर पहुंच गए खेसारी लाल यादव, जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा?

Published : Apr 28, 2023, 05:13 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव मुख्यमंत्री की पब्लिक मीटिंग के दौरान मंच पर ही बंदूक लेकर पहुंच गए, जिसे देख सीएम साहब खुद भी अवाक रह गए। बाद में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने खेसारी लाल यादव के हाथों से बंदूक को जप्त किया। जानिए माजरा…

PREV
17

दरअसल,यह कोई सत्य घटना नहीं है, बल्कि खेसारी की अपकमिंग फिल्म 'अवैध' का एक सीन है, जिसकी शूटिंग हाल ही में यूपी के सोनभद्र जिले में हुई है।

27

इस फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री के फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा मुख्यमंत्री रंजन ठाकुर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं, जिसके सामने खेसारी लाल यादव बंदूक लेकर आ जाते हैं।

37

फिल्म के सेट की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया में भी वायरल होना शुरू हो गई है, जिसमें मुख्यमंत्री बने रंजन सिन्हा की छवि को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।

47

बता दें कि रंजन सिन्हा भोजपुरी फिल्मों के प्रचारक के रूप में एक ट्रेड मार्क की तरह जाने जाते हैं, जिन्होंने कई अवॉर्ड शो में बेस्ट फिल्म प्रचारक का अवार्ड हासिल किया है। वे अब इस फिल्म में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। रंजन सिन्हा पहले भी कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं और एक बार फिर लंबे समय बाद वे खेसारी लाल यादव के साथ पर्दे पर लौट रहे हैं।

57

फिल्म को लेकर रंजन सिन्हा ने कहा, "अवैध एक बेहतरीन पटकथा पर आधारित फिल्म है, जिसमें मेरा किरदार मुख्यमंत्री रंजन ठाकुर का है। मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। अभिनय मेरा शौक नहीं है, लेकिन जब भी मौका मिलता है, तब मैं फिल्म में काम कर लेता हूं।"

67

रंजन सिन्हा ने यह भी कहा कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के आग्रह पर ही उन्होंने यह किरदार निभाया है। हालांकि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी लेकिन शूट के बाद सभी ने उनके अभिनय की तारीफ़ की।

77

भोजपुरी फिल्म 'अवैध' का निर्माण राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है, जिसके निर्देशक नीरज - रणधीर और निर्माता आदित्य कुमार झा हैं। इस फिल्म की कहानी, संवाद और पटकथा प्रवीन चंद्र और अभिषेक चौहान ने मिलकर लिखी है। फिल्म के कलाकारों की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह, अपर्णा मलिक और साथ समर्थ चतुर्वेदी, के. के. गोस्वामी, देव सिंह, सुबोध सेठ, महेश राजा, प्रेम दूबे, मनीष आनंद, सैकत चटर्जी, ओ पी कश्यप, सोनू पांडे, अष्टभुज मिश्रा और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

और पढ़ें …

Ponniyin Selvan 2 Movie Review: फिल्म देखकर लोग बोले- यह बाहुबली 2 से बेहतर, ऐश्वर्या राय सब पर भारी पड़ीं'

दुल्हन' बनी राखी सावंत ने मीडिया को बरात में बुलाया, सुहागरात को लेकर की यह गुजारिश , देखें VIDEO

जिया खान ख़ुदकुशी मामले में सूरज पंचोली बरी, जानिए अब आगे क्या होगा?

पंडित के हाथ में पिस्तौल, 'महाकाल नगरी' के पोस्टर पर मचा बवाल तो मेकर्स ने दी यह सफाई

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories