'का लगता है पटा लोगे', स्नेहा उपाध्याय की क्लिप ने सोशल मीडिया पर मचाया गदर, 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले

भोजपुरी एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय का वीडियो 'का लगता है पटा लोगे' ने इस समय इंटरनेट पर कोहराम मचा रखा है। इस वीडियो को अब तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

 

/sएंटरटेनमेंट डेस्क, Ka Lagta Hai Pata Loge Sneha Upadhyay clip created a stir on social media : सोशल मीडिया इस समय सबसे पावरफुल प्लेटफॉर्म बन गया है। किसी आम या खास की कुछ पलों की क्लिप उसे रातों रात स्टार बना देती है। कुछ ऐसा ही हुआ है, भोजपुरी एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय के साथ, आम लोग अब तक स्नेहा को नहीं पहचानते थे, लेकिन उनके एक छोटे से वीडियो ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया है ।

वीडियो को मिले 14 मिलयन से ज्यादा व्यूज़

Latest Videos

लो फ्रोफाइल रखने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय का वीडियो 'का लगता है पटा लोगे' ने इस समय इंटरनेट पर कोहराम मचा रखा है। इस वीडियो को अब तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

सेंसुअस एक्सप्रेशन ने किया फैंस को क्रेज़ी

भोजपुरी एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय ने डार्क पिंक आउटफिट में बहुत से स्टाइलिश अंदाज में ये क्लिप शूट की है। ये वीडियो टाइटल ट्रेक पटा लोगे पर बनाया गया है। इसमें स्नेहा बहुत ही सेंसुअस एक्सप्रेशन के साथ गाने पर लिपसिंग करती हुए कहती है- का लगता है पटा लोगे, पटना का लड़की पटेगी नहीं...दिल्ली वाली अपना दिल देगी नहीं...वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करके हुए उन्होंने लिखा- का लगता है पटा लोगे, वाह डार्लिंग क्या गाना है" ।

 

 

का लगता है पटा लोगे को मिले 1.41 करोड़ व्यूज़

सोशल मीडिया किसी भी कलाकार या टेलेंटिड शख्स को उसकी योग्यतानुसार जरुर रिस्पांस करता है। यूं तो स्नेहा उपाध्याय भोजपुरी इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिशों में लगी हुई थी, इसी बीच उनकी एक क्लिप ने रातों रात स्टार बना दिया है। का लगता है पटा लोगे को अब तक 1.41 करोड़ लोग देख चुके हैं।

30 लाख से ज्यादा लाइक

स्नेहा उपाध्याय इससे पहले 'हैलो कौन' में भी अपनी आवाज दे चुकीं हैं। स्नेहा के सांग 'हैलो कौन' लोगों को बहुत पसंद आया था । वहीं अब क्या लगता है पटा लोगे भी दर्शकों के बीच जमकर शेयर किया जा रहा है। इसे 3 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं।


ये भी पढ़ें -

आलिया से कैसे कियारा बनी सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया, सलमान खान ही नहीं जूही चावला से भी है खास कनेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025