अक्षरा सिंह 'कितने झूठे' में इंटीमेट सीन देने के बाद मोनालिसा के पति के साथ लड़ाएंगी इश्क

Published : Feb 04, 2023, 06:19 PM IST
Akshara Singh

सार

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेस में शुमार की जाने वाली मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत को अक्षरा सिंह के अपोजिट कास्ट किया गया है। अक्षरा और विक्रांत इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगे

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। इस समय वो अपने कितने झूठे सांग के जरिए सुर्खियां बटोर रही हैं। अक्षरा सिंह ने इसमें करन खन्ना के साथ लिपलॉक सहित कई इंटीमेट सीन फिल्माए हैं। अक्षरा सिंह की भोजपुरी इंडस्ट्री में डिमांड बढ़ती जा रही है। इस इंडस्ट्री के जानेमाने फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार ने उन्हें अपनी नई फिल्म के लिए साइन किया है।

विक्रांत सिंह राजपूत के साथ अक्षरा सिंह की जोड़ी

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेस में शुमार की जाने वाली मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत को अक्षरा सिंह के अपोजिट कास्ट किया गया है। अक्षरा और विक्रांत इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगे । फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार इस फिल्म के साथ तीन और फिल्मों की शूटिंग गोरखपुर में शुरु करने जा रहे हैं। रत्नाकुमार ने यहां के सांसद को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहीं शूटिंग के लिए मेगास्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन की खूब मदद मिल रही है।

चार फिल्में फ्लोर पर ले जाने की तैयारी

रत्नाकर कुमार ने अपनी अनाम फिल्म के बारे बताया कि अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह स्टारर फिल्म का डायरेक्शन अनुराग मिश्रा करेंगे। इस फिल्म को वे खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं । अन्य 3 फिल्मों के कलाकारों के बारे में जानकारी और डिटेल भी वे जल्द शेयर करेंगे। रत्नाकर कुमार ने कहा कि वे बाकी तीन फिल्मों के बारे में भी आगे जानकारी शेयर करेंगे।

रवि किशन की जमकर तारीफ

रत्नाकर कुमार ने सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन की की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में एक से बढ़कर एक शूटिंग लोकेशंस है। गोरखपुर के सांसद रवि किशन से यहा की पवित्र धरा पर काम करने के लिए अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। वे खुद भी एक कलाकार है, ये उनके व्यवहार में भी नज़र आता है।

ये भी पढ़ें -

अक्षरा सिंह ने 'Kitne Jhoothe' में किया लिपलॉक, न्यूड क्लिप के बाद इंटीमेट सीन के लिए किया जा रहा ट्रोल

अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज को चढ़ी होली की खुमारी, 'पियाजी के रंगल देहिया' हुआ रिलीज

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम