भोजपुरी होली सांग्स ने मचाई धूम, रिलीज़ होते ही वायरल हुआ रितेश पांडे, शिल्पी राज का गाना

Published : Feb 04, 2023, 05:11 PM ISTUpdated : Feb 04, 2023, 05:19 PM IST
Ritesh Pandey

सार

सिंगर एक्टर रितेश पांडेय का होली सांग 'घरे सब परदेसिया अइले' ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। उनका यह धुरेड़ी सांग सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है  । जिसे अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ritesh Pandey Shilpi Raj song went viral । भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में रितेश पांडे का नाम टॉप सिंगर्स में शुमार किया जाता है। उनके धमाकेदार गाने अक्सर वायरल हो जाते हैं। होली के पहले उनके नए गाने ने धमाल मचा रखा है।

24 घंटों के अंदर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज़

सिंगर एक्टर रितेश पांडेय का होली सांग 'घरे सब परदेसिया अइले' ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। उनका यह धुरेड़ी सांग सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है। इसने 24 घंटों में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल किए हैं।

रितेश पांडे और शिल्पी राज की आवाज़ ने चलाया जादू

सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज़ हुआ यह गाना बहुत तेजी से दर्शकों को पसंद आ रहा है। म्यूजिक वीडियो में एक्टर रितेश पांडे अपने चिर परिचित अंदाज में ऑडियंस को एंटरटेन करते दिख रहे हैं। इस गाने को रितेश पांडेय के साथ फीमेल म्यूजिक सेंसेशन शिल्पी आज ने अपनी आवाज दी है।

देखें  वीडियो सांग-

दर्शकों को फुल एंटरटेन करेगा न्यू सांग

होली गीत 'घरे सब परदेसिया अइले' की रिलीज़ पर सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि होली का पर्व हम सबकी जिंदगी में खुशियां लेकर आता है । भोजपुरी इंडस्ट्री में इस त्यौहार के मौके पर हर कलाकार कुछ ना कुछ जरुर एंटरटेनिंग आयटम लेकर आता है।

शानदार सांग पर रितेश पांडे ने रिक्रिएट

गाने को लेकर रितेश पांडेय ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि होली पर इससे शानदार गाना आपने अभी तक नहीं सुना होगा, ये आपको देखकर ही अंदाज़ा हो जाएगा । रितेश ने कहा कि हम लोगों ने आपके लिए बहुत मेहनत से इस गाने को क्रिएट किया है। म्यूजिक वीडियो के पिक्चराइजेशन में रितेश के साथ कोमल सिंह डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद की जा रही इस गाने के लिरिक्स मंजी मीत ने लिखे हैं, म्यूजिक आशीष वर्मा का है, गाने के कोरियोग्राफर बॉबी जंक्शन है।


 

ये भी पढ़ें - 
सिध्दार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया कियारा आडवाणी इस दोस्त के साथ पहुंची जैसलमेर, क्यूट स्माइल ने जीत लिया फैंस का दिल

PREV

Recommended Stories

Akshara Singh ने ब्लैक सनग्लासेस में दिखाया स्वैग, फैंस बोले अल्टीमेट
किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS