अक्षरा सिंह ने 'Kitne Jhoothe' में किया लिपलॉक, न्यूड क्लिप के बाद इंटीमेट सीन के लिए किया जा रहा ट्रोल

Published : Feb 02, 2023, 04:40 PM IST
Akshara Singh

सार

अक्षरा सिंह ने इस वीडियो में बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं। अक्षरा सिंह स्लीवलैस टी शर्ट और हाफ पेंट में करन खन्ना के साथ गुत्थमगुत्था होती दिख रही हैं। अक्षरा सिंह ने कई सीन में बोल्डनैस की हदें ही पार कर दी हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshara Singh liplocked in Kitne Jhoothe । भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बीते साल अपने कथित MMS की वजह से सुर्खियों में थी । वे अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं अब उनका लेटेस्ट गाने 'कितने झूठे' ( Kitne Jhoothe) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षरा सिंह अपने को- एक्टर करन खन्ना के साथ इंटीमेट सीन करती नज़र आ रही हैं। दोनों के लिप टू लिप किस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

सेंसुअस एक्सप्रेशन ने फैंस के छुड़ाए पसीने

अक्षरा सिंह ने इस वीडियो में बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं। अक्षरा सिंह स्लीवलैस टी शर्ट और हाफ पेंट में करन खन्ना के साथ गुत्थमगुत्था होती दिख रही हैं। अक्षरा सिंह ने कई सीन में बोल्डनैस की हदें ही पार कर दी हैं । उनके सेंसुअस एक्सप्रेशन ने फैंस पसीने छुड़ा दिए हैं।

भीगते हुए फिल्माया लिपलॉक

अक्षरा सिंह ने पानी में भीगते हुए लिपलॉक भी सीन भी फिल्माया है। इसमें करन खन्ना और अक्षरा सिंह बेहद सेक्सी मूड में एक दूसरे को चूमते हुए नज़र आ रहे हैं।

 

 

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

कितने झूठे सांग कुछ भोजपुरिया दर्शकों को पसंद नहीं आया है। अक्षरा सिंह की हॉटनेस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है। कई नेटीजन्स उन्हें भद्दे कमेंट्स किए हैं। एक्ट्रेस के इंटिमेट सीन ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। एक फैन ने लिखा, "मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया अक्षरा सिंह जी"। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "सैड सॉन्ग तो लग नी रहा ये रोमांटिक लग रहा है"।

कितने झूठे' को अभिषेक और खुद एक्ट्रेस ने अपनी आवाजें दी है। इस सांग को कुणाल वर्मा ने लिखा है, वहीं गाने का म्यूजिक भी कुणाल वर्मा ने तैयार किया है।

न्यूड क्लिप पर दिया था बयान

बीते साल अक्षरा अपने कथित एमएमएस क्लिप को लेकर सुर्खियों में थीं। इसके बाद में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आकर चेतावनी देते हुए कहा, 'जिसने भी ऐसी हरकत की, मुझे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप जानना चाहते हैं कि क्या मैं इस वायरल वीडियो में हूं, मैं छोटी-छोटी हरकतों पर रोने वालों में से नहीं हूं.' इस तरह और यह मुझे परेशान नहीं करता है।"

 

PREV

Recommended Stories

Akshara Singh ने ब्लैक सनग्लासेस में दिखाया स्वैग, फैंस बोले अल्टीमेट
किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS