'पलंग टुटेला' गाने में खेसारी लाल ने की रति पांडेय से शरारतें, वायरल हुआ वीडियो

Published : Jun 07, 2025, 10:24 PM IST

खेसारी लाल यादव और रति पांडेय का रोमांटिक गाना 'पलंग टुटेला' यूट्यूब पर छा गया है। फिल्म 'रंग दे बसंती' के इस गाने को 12 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

PREV
15

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का सॉन्ग 'पलंग टुटेला यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है। इसमें रति पांडेय के साथ रोमांटिक जोड़ी खूब पसंद क गई है।

25

'पलंग टुटेला' गाना खेसारी लाल यादव की सुपरहिट मूवी 'रंग दे बसंती' का है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी।

35

SRK म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर 20 जुलाई 2024 को रिलीज हुआ 'पलंग टुटेला' सॉन्ग को 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

45

Palang Tutela ( पलंग टुटेला) गाने को खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) और करिश्मा कक्कर ( Karishma Kakkar) ने अपनी आवाजें दी हैं। गीत-संगीत कृष्णा बेदर्दी ( Krishna Bedardi ) का है।

55

खेसारी लाल यादव के फैंस ने उसके इस गाने को सुुपरहिट बताते हुए जमकर कॉमेन्ट किए हैं। देखें इसका वीडियो- 

Read more Photos on

Recommended Stories