90s की खूबसूरत आवाज़ फिर लौटी, कुमार सानू के नए गाने का टीजर हुआ आउट

Published : Jul 29, 2025, 07:19 PM IST
Kumar Sanu New Song

सार

कुमार सानू का नया रोमांटिक गीत ‘हाय मेरा दिल’ जल्द रिलीज़ होगा। टीज़र में महिमा गुप्ता और विश्वास सराफ हैं। 90 के दशक के संगीत प्रेमियों के लिए यह गाना खास है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. निर्माता संजय बेड़िया गिरगांवकर ने 90 के दशक के सदाबहार गायक कुमार सानू को लेकर एक नया रोमांटिक गाना "हाय मेरा दिल" बनाया है, जो जल्द ही रिलीज होगा। मंगलवार को इस गाने का मनमोहक टीजर आउट कर दिया गया है। गाने की खास बात ये है कि इसमें कुमार सानू अपनी आवाज से फिर से लोगों को दीवाना बनाने आ रहे हैं।टीजर आउट होने के बाद प्रोड्यूसर संजय बेड़िया गिरगांवकर ने बताया कि यह गाना उन सभी लोगों को समर्पित है, जो सच्चे प्यार और शुद्ध भावनाओं पर विश्वास करते हैं।

 

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=L-fVvOSZAMg

प्रोड्यूसर ने बताया 'हाय मेरा दिल' गाना लाने का मकसद

संजय बेड़िया गिरगांवकर ने कहा, "हमारा मकसद था कि आज की पीढ़ी को 90 के दशक के रोमांटिक जादू से रूबरू कराएं और इसके लिए कुमार सानू से बेहतर कोई नहीं हो सकता था।" गाने का टीज़र रिलीज़ होते ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। दर्शकों को अब इसके फुल वीडियो सॉन्ग का इंतज़ार है, जो जल्दी ही रिलीज़ किया जाएगा। टीज़र से जाहिर है कि 'हाय मेरा दिल" ना केवल एक गीत है, बल्कि यह प्रेम, संगीत और भावनाओं का एक संगीतमय अनुभव बनने जा रहा है।

'हाय मेरा दिल' की स्टार कास्ट में कौन-कौन?

टीज़र के आउट होते ही दर्शकों और कुमार सानू के प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है। इस रोमांटिक गाने में महिमा गुप्ता और विश्वास सराफ ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, जिनकी केमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेज़ेंस को लेकर सोशल मीडिया पर पहले ही चर्चा तेज़ हो गई है। कुमार सानू की आवाज़ में रचा-बसा यह गीत एक बार फिर पुराने समय की भावनाओं को जगाता है, जब संगीत सीधे दिलों को छूता था। टीज़र में भावनात्मक अभिव्यक्ति, मोहक लोकेशंस और क्लासिक टच की झलक मिलती है, जो दर्शकों को न केवल संगीत से जोड़ता है, बल्कि उन्हें एक खूबसूरत कहानी का हिस्सा भी बनाता है। इसकी भव्यता और क्लासिक अपील इसे आज के ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो से अलग बनाती है।

किसने लिखा है ‘हाय मेरा दिल’ गाना 

'हाय मेरा दिल' के बोल मशहूर गीतकार-संगीतकार संजय चतुर्वेदी ने लिखे हैं और उन्होंने इसे म्यूजिक भी दिया है। सारिका चतुर्वेदी ने इसके संगीत को मैनेज किया है, जबकि म्यूज़िक अरेंज और मिक्स करने की जिम्मेदारी देबाशीष भट्टाचार्य ने उठाई। गाने का निर्देशन मुनीश कल्याण (कल्याण फिल्म्स) ने किया है और अरविंद कुमार ने सह-निर्देशक की भूमिका निभाई है। अनूप राय ने गाने की कोरियोग्राफी की ज़िम्मेदारी संभाली है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री