वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस में खूबसूरत अदाकारा लवली काजल की एंट्री, नए प्रोजेक्ट्स दिखाएंगी अदाओं का जलवा

Published : Jul 18, 2023, 11:51 PM IST
Lovely Kajal Actress

सार

वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस से जुड़कर लवली काजल ने इसके मालिक रतनाकर कुमार का शुक्रिया अदा किया है। तो वहीं रतनाकर कुमार ने भी उनके आने पर ख़ुशी जताई है। जल्दी है लवली को इस कंपनी की फिल्मों और गानों में एक्सक्लूसिवली देखा जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा जगत में एक क्रांति ला देने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस हमेशा ही कुछ नया और अनोखा करती रही है। कंपनी हमेशा से ही नए प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच प्रदान करती आई है। इसी कड़ी में अब भोजपुरी इंडस्ट्री की क्यूट गर्ल अदाकार लवली काजल वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस से जुड़ गई हैं। जी हां लवली काजल को वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस ने एक्सक्लूसिवली साइन कर लिया है। अब लवली काजल कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स नजर आने वाली हैं।

कंपनी की फिल्मों और एलबम्स में दिखेंगी लवली काजल

उम्मीद की जाती है कि अब लवली काजल केवल वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस म्यूजिक कंपनी के साथ ही फिल्म व एल्बमों की शूटिंग करेगी। वे इस कंपनी से बनने वाली फिल्मों में भी बतौर अभिनेत्री अभिनय करती नजर आ सकती है। वही कंपनी के बेहतरीन एलबम्स में भी अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएगी।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के मालिक रतनाकर कुमार क्या बोले?

वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के मालिक रत्नाकर कुमार कहते हैं, "कंपनी प्रारंभ से ही अच्छे कलाकारों को प्रोत्साहित करती आई है और नए कलाकारों को प्लेटफार्म भी देती है। इसी तरह हमने लवली काजल के अंदर के कलाकार को पहचान कर उन्हें अपनी कंपनी के साथ जोड़ने का फैसला किया है। और उन्होंने भी हमारे साथ काम करने पर सहमति जताई है, जिसके बाद उन्होंने कंपनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है।"

क्या है लवली काजल का रिएक्शन?

लवली काजल ने कहा, "वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस से जुड़ कर खुद को मैं बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस की बात ही कुछ और है इस कंपनी को बड़े बड़े सितारें दिए हैं शायद अब मेरा नाम भी उन बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल हो जाये। मैं कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार जी का मैं जितना शुक्रिया अदा करूं कम है। थैंक यू रत्नाकर सर।"

कंपनी के किन किन प्रोजेक्ट पर लवली काजल काम करने वाली है। इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है। इससे पहले उन्होंने कंपनी के कई प्रोजेक्ट में काम किया है। लेकिन अब वे कंपनी के साथ एक्सक्लूसिवली जुड़ चुकी हैं। खैर देखना दिलचस्प होगा कि लवली काजल अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस से क्या क्या नया पेश करती हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?