भोजपुरी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत ने एक साथ साइन की 5 फ़िल्में, इस प्रोडक्शन हाउस संग मचाएंगे तहलका

विक्रांत सिंह राजपूत प्रदीप सिंह की फिल्म 'ये बंधन है प्यार का' कर चुके हैं। इस फिल्म को टीवी के दर्शकों ने खूब सराहा था और खासकर विक्रांत सिंह राजपूत की भूमिका की खूब चर्चा हुई, जिसका लाभ उन्हें प्रदीप सिंह के बैनर की 5 फिल्मों के रूप में मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने अभिनय कौशल से छोटे और बड़े पर्दे पर सबका ध्यान आकर्षित करने वाले प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, जब उन्हें एक नहीं, दो नहीं पूरे 5 फिल्मों के लिए साइन किया गया। विक्रांत सिंह राजपूत को मशहूर फिल्म निर्माता प्रदीप सिंह की कंपनी वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन ने अपनी आगामी 5 फिल्मों के लिए साइन किया है। हालांकि इन पांचों फिल्मों के नाम की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। लेकिन फिल्म साइन करने के बाद इतना तय है कि आने वाले दिनों में विक्रांत सिंह राजपूत और प्रदीप सिंह का कोलैबोरेशन भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की तैयारी में है।

प्रदीप सिंह क्या बोले?

Latest Videos

प्रदीप सिंह ने बताया, "विक्रांत सिंह राजपूत विशुद्ध अभिनेता है और उनमें किरदार को जीवंत करने की भूख कोटि-कोटि भरी है। हाल के दिनों में उनके फैंस की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। विक्रांत सिंह राजपूत को बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक में दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। उम्मीद है कि हमारी पांचों फिल्म में भी विक्रांत सिंह राजपूत का जलवा कायम रहे और दर्शक उसे फिर से सर आंखों पर बिठा कर रखें।" प्रदीप सिंह ने कहा, "विक्रांत सिंह राजपूत के अंदर अभिनय की असीम क्षमताएं हैं। एक पेशेवर कलाकार होने के नाते हम दोनों को साथ काम करके बहुत मजा आने वाला है।"

विक्रांत सिंह राजपूत का रिएक्शन

विक्रांत सिंह राजपूत ने वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन और प्रदीप सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "भोजपुरी और भोजपुरी फिल्मों के मेकर्स से जो मुझे प्यार और स्नेह मिल रहा है, वह मेरे फैंस और भोजपुरी के सभी दर्शकों के प्यार की वजह से है। इसलिए मैं अभी बस इतना ही कहना चाहूंगा कि मैं अपने फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और अपने चाहने वाली ऑडियंस को निराश नहीं करूंगा और यह पांचों की पांचों फिल्में एक से एक बढ़कर होने वाली है जिसके बारे में निर्माता-निर्देशक आगे आने वाले दिनों में जानकारी साझा करेंगे।"

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान की 'जवान' में विलेन क्यों बना साउथ का यह स्टार? खुद बताई असली वजह

परिणीति चोपड़ा के छोटे से बैग की कीमत 2 लाख से ज्यादा, लोग बोले- 200 रुपए में इससे अच्छा मिलता है

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी