
एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 ( Bigg Boss OTT Season 2) में छाने वाली कंटेस्टेंट फलक नाज (Falaq Naaz) का जलवा इन दिनों बिग बॉस के घर के अंदर और बाहरी दुनिया में भी खूब देखने को मिल रहा है। जहां बिग बॉस के घर में 4 हफ्तों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं, वही अब बाहरी दुनिया में उनका एक धमाकेदार सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसमें वे भोजपुरी सिंगर राजू सिंह माही के साथ ऑन स्क्रीन ठुमके लगाते नजर आई हैं। राजू सिंह माही और फलक नाज का मदमस्त कर देने वाला गाना "लौंडा बदनाम हुआ" टी सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और इस गाने को महज 2 दिन में 2 मिलियन से अधिक लोगों ने देख भी लिया है।
राजू सिंह माही ने गाया है ‘लौंडा बदनाम हुआ’
गाना "लौंडा बदनाम हुआ" में सिंगर एक्टर राजू सिंह माही के साथ फलक नाज ने बिंदास अंदाज में अपने नृत्य कौशल से दर्शकों को अपनी और आकर्षित किया है। अगर आप बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को फॉलो कर रहे हैं तो यह आप भी जानते होंगे कि फलक नाज एक बेहतरीन डांसर हैं, क्योंकि जब पिछले वीकेंड के वार पर सलमान खान और टेरेंस लुईस ने उन्हें परफॉर्म करने के लिए एक टास्क दिया था। तब उन्होंने वहां भी आग लगा दी थी और टेरेंस लुईस ने उन्हें 3 स्टार्स दिए थे। अब बाहर की दुनिया में रिलीज हुआ उनका गाना लोगों के दिल दिमाग पर छा गया है।
मस्ती भरा गाना है ‘लौंडा बदनाम हुआ’
वही इस गाने को लेकर राजू सिंह माही ने कहा, “लौंडा बदनाम हुआ एक मस्ती भरा गाना है, जिसे हमने रिकॉर्डिंग से लेकर वीडियो सूट तक खूब एंजॉय किया है । यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। उसके लिए हम सभी का आभार भी व्यक्त करते हैं।” राजू ने फलक नाज के बिग बॉस के घर की जर्नी को लेकर कहा, "फलक एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी है और हमें लगता है कि जनता का प्यार उन्हें खूब मिल रहा है। इसलिए भी हमारी दुआ है कि फलक इस सीजन की विनर हो।
आपको बता दें कि इस गाने को प्रसून यादव ने कोरियोग्राफ किया है जबकि गीतकार मुसाफिर जौनपुरी हैं और संगीतकार आर्य शर्मा हैं। डीओपी साहिल जे अंसारी हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।
और पढ़ें…'
सुशांत सिंह राजपूत के प्राइवेसी राइट्स उनके साथ ही मर गए', दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों किया यह कमेंट?
फ्लॉप अक्षय कुमार ने की फीस में भारी कटौती, OMG 2 के लिए बस इतने करोड़!
OMG! अक्षय कुमार का विवादित बयान वायरल, बोले- ‘भगवान पर दूध की बर्बादी क्यों करते हो?’
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।