पर्दे पर सच्ची कहानी को दिखाएगी 'सिंह साब द राइजिंग', रिलीज होते ही वायरल हुआ फिल्म का फर्स्ट लुक

'सिंह साब द राइजिंग' उत्तर प्रदेश के समाजसेवी आर. एन. सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म, जिन्होंने मुंबई में लाखों लोगों को काम-धंधे से लगाया। फिल्म में देव सिंह और अंजना सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म 'सिंह साहब द राइजिंग' का पोस्टर रिलीज के साथ वायरल हो रहा है। इस फिल्म का निर्माण गीता सिंह ने किया है, जिनके जन्मदिन के अवसर पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है। यह फ़िल्म उत्तरप्रदेश के मूल निवासी समाजसेवक आर.एन. सिंह के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुंबई में खुद को पहले स्थापित किया और फिर लाखों लोगों को रोजी-रोटी देने का काम किया। फिल्म की कहानी उनके जीवन पर आधारित है, जिसमें उनकी जिंदगी के उस हिस्से को दिखाया गया है, जिसमें वे मुंबई में 108 रुपये प्रतिमाह कमाया करते थे।

फिल्म में देव सिंह की मुख्य भूमिका

Latest Videos

रामसखी रामनिवास फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक शुभम सिंह हैं। जबकि पटकथा, संवाद व निर्देशन की बागडोर धीरज पंडित ने संभाली है। इस फिल्म में वरस्टाईल एक्टर देव सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में अपने लुक के कारण पहले ही चर्चा मे आ चुके हैं। फ़िल्म के टीज़र में उनके अभिनय की एक छोटी सी झलक पर ही उन्हें काफी सराहना मिली है।

देव सिंह के अपोजिट अंजना सिंह

देव सिंह ने फिल्म को लेकर बताया कि उनके फ़िल्मी सफर मे 'सिंह साहब द राइजिंग' मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि जब उन्हें यह फ़िल्म ऑफर हुई और जब किरदार को पढ़ा तो लगा यह उनका सौभाग्य है कि इस फिल्म के लिए उन्हें चुना गया है। फ़िल्म में अंजना सिंह उनकी पत्नी की भूमिका मे हैं, जिनकी प्रेरणा से ही उन्होंने नौकरी छोड़ व्यापार को चुना और सफलता की सीढ़ी पर अग्रसर हुए।

फिल्म में इन स्टार्स की भी अहम भूमिका

सुशील सिंह फ़िल्म में सिंह साहब के बड़े भाई अवध नारायण सिंह की भूमिका मे हैं। फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों मे जे पी सिंह, रिंकू भारती, बीणा पांडेय, दिवाकर श्रीवास्तव, संतोष पहलवान, अरुण सिंह ( भोजपुरिया काका ), राज मौर्या आदि शामिल हैं। फ़िल्म का गीत काफी कर्णप्रिय और लोकधून पर बना है, जिसे लिखा है मुसाफिर जौनपुरी ने, जबकि संगीतबद्ध किया है अरविन्द लाल यादव ने। फ़िल्म का निर्माण गीता सिंह, चंदा सिंह और नीतू सिंह ने किया है। जबकि सह निर्माता है। संजू सिंह और उदय भगत. निर्देशक धीरज पंडित ने बताया कि सिंह साहब द राइजिंग फिलहाल सेंसर में है और जल्द ही फ़िल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी जाएगी।

और पढ़ें…

नेशनल टीवी पर सलमान खान के हाथ में दिखी 'सिगरेट', वायरल फोटो देख भड़क उठे लोग

कौन है गुमनामी में जी रहा यह एक्टर, गोविंदा जैसा दिखना पड़ा जिसे भारी?

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina