भोले बाबा की भक्ति में डूबे पवन सिंह, सावन में फैंस को खूब पसंद आ रहा 'ए भोले बाबा' सॉन्ग

Published : Jul 08, 2023, 01:46 PM ISTUpdated : Jul 08, 2023, 02:09 PM IST
pawan singh

सार

संघर्ष 2 स्टार का लेटेस्ट सावन स्पेशल गाना "ए भोले बाबा" रिलीज हो गया है । इस गाने को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है । पवन सिंह ने अपनी इस भक्ति भरे स्वर से शिव भक्तों पर मैजिक कर दिया है, यह गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri Star Pawan Singh Sawan Song Ae Bhole Baba  । भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ( bhojpuri super star pawan singh ) अपनी फिल्मों और गानों के लिए फैंस के बीच बेहद पॉप्युलर हैं । ऐसा नहीं है कि भोजपुरी एक्टर केवल रोमांटिक सॉंन्ग पर म्यूजिक वीडियो बनाते हैं। पवन सिंह के भक्ति गीत भी काफी पसंद किए जाते हैं

पवन सिंह की आवाज़ ने किया शिव भक्तों पर किया जादू

संघर्ष 2 स्टार का लेटेस्ट सावन स्पेशल गाना "ए भोले बाबा" रिलीज हो गया है । इस गाने को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है । पवन सिंह ने अपनी इस भक्ति भरे स्वर से शिव भक्तों पर मैजिक कर दिया है, यह गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा है ।

"ए भोले बाबा" कर रहा रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

सावन का आगाज़ हो चुका है। भक्त भोले बाबा की सेवा में तनमन से जुटे हुए हैं । हर बार की तरह इस सावन भी कई भक्तिगीत रिलीज़ हुए हैं। इसमें कांवड़ियों को पवन सिंह का "ए भोले बाबा" गाना भा गया है। इस गाने को कुछ घंटों में ही 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं । ये गाना रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर रहा है।

 

पवन सिंह ने फैंस से की अपील

गाना "ए भोले बाबा" को मां अम्मा फिल्म ( Maa Amma Films Bhakti ) भक्ति के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है । पवन सिंह ने इस गाने को लेकर कहा है कि भगवान शिव हमेशा से हमारे आराध्य रहे हैं और यह पवित्र महीना उन्हें ही समर्पित है । शिव भक्ति का यह गाना कठिन तप कर रहे कांवड़ियों उत्साहवर्धन करेगा।

"ए भोले बाबा" की कास्ट

"ए भोले बाबा" को विजय चौहान ने लिखा है, म्यूजिक विकी वॉक्स ने दिया है । म्यूजिक वीडियो में प्रियंका महाराज भी नजर आ रही हैं । गाने का डायरेक्शन रवि पंडित ने किया है । इसकी कोरियोग्राफी विशाल गुप्ता ने किया है ।
 

ये भी पढ़ें- 

बॉलीवुड के इस स्टार ने दी 180 फ्लॉप फिल्में, अमिताभ बच्चन ने 68 तो शाहरुख खान भी नहीं हैं पीछे, देखें लिस्ट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री