'सब पे भारी जेनऊधारी', सनातन की अलख जगाने को तैयार फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने

'सब पे भारी जनेऊ धारी' के निर्माता-निर्देशक अजय सिन्हा ने बताया कि इस फिल्म के जरिए वे सनातन धर्म से जुड़े विश्वासों को लोगों तक पहुंचाएंगे। फिल्म में शालू सिंह, सूरज के शाह, अनामिका, प्रशांत राज और अनुराधा यादव जैसे कलाकार अहम् भूमिका में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'ससुर बड़ा पैसेवाला' जैसी फिल्मों से भोजपुरी इंडस्ट्री का दशा और दिशा बदल देने वाले निर्माता–निर्देशक अजय सिन्हा एक बार फिर से अपनी नई फिल्म लेकर तैयार हैं। फिल्म का नाम फिल्म 'सब पे भारी जेनऊधारी' है और बुधवार को इसका फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक आकर्षक और भव्य है। इस फिल्म को साई इंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहे हैं और यह फिल्म इसी साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। उससे पहले फिल्म के फर्स्ट लुक ने इस बात की चर्चा आज से ही छेड़ दी है कि 'सब पे भारी जेनऊधारी' क्या फिर से भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाएगी।

सनातन धर्म के विश्वास दिखाएगी ‘सब पे भारी जनेऊ धारी’

Latest Videos

फिल्म 'सब पे भारी जेनऊधारी' को अजय कुमार फिर से अपने अंदाज में लेकर आ रहे हैं। वे कहते हैं, "फिल्म अपने नाम के अनुरूप ही हैं। इस फिल्म में भी खूब मनोरंजन होगा। यह पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म है और इसे मैंने बेहद मेहनत के साथ पर्दे पर उतारने की कोशिश की है।" उन्होंने कहा, "फिल्म की कहानी इतनी फ्रेश है कि इसका हर एक प्लॉट दर्शकों को नया फ़ील देगा। फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है। नई पीढ़ी के बहुत सारे लोग जनेऊ के बारे में अनिभिज्ञ होंगे। फिल्म में मनोरंजन के माध्यम से सनातन धर्म से जुड़ी चीजों को अपने नए दर्शकों के समक्ष पेश कर रहे हैं।"

‘सब पे भारी जनेऊ धारी’ की स्टार कास्ट, क्रू मेंबर्स

अजय कुमार ने बताया, "फिल्म 'सब पे भारी जेनऊधारी' में शालू सिंह, सूरज के शाह, अनामिका, प्रशांत राज, संतोष श्रीवास्तव, अनुराधा यादव, सत्य प्रकाश, अरुण सिंह, अजय सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में संगीत साजन मिश्रा का है। गीतकार चरम हिन्दुस्तानी व अजय सिन्हा और कथा-पटकथा-संवाद लीला सिन्हा -अजय सिन्हा का है। छायांकन मनीष के. व्यास, संकलन बृजेश मालवीय, योगेश पाण्डेय और एक्शन श्रवण कुमार का है। नृत्य अर्जुन चौधरी। कॉस्टयूम संतोष वर्मा , पी. आर. ओ. रंजन सिन्हा और रामचन्द्र यादव हैं।

और पढ़ें…

वरुण धवन-जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री ने मचाया 'बवाल', फिल्म का टीजर यहां देखें

6 साल से एक हिट को तरस रहे आमिर खान को राहत की उम्मीद, इस बड़े डायरेक्टर के साथ कर रहे अगली फिल्म!

इंडिया की 5 सबसे अमीर महिला सिंगर्स, लिस्ट में इस नंबर पर नेहा कक्कड़

'आदिपुरुष' पर भड़के 'रामायण' के हनुमान दारा सिंह के बेटे, ऐसे लगाई लताड़

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh