
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'ससुर बड़ा पैसेवाला' जैसी फिल्मों से भोजपुरी इंडस्ट्री का दशा और दिशा बदल देने वाले निर्माता–निर्देशक अजय सिन्हा एक बार फिर से अपनी नई फिल्म लेकर तैयार हैं। फिल्म का नाम फिल्म 'सब पे भारी जेनऊधारी' है और बुधवार को इसका फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक आकर्षक और भव्य है। इस फिल्म को साई इंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहे हैं और यह फिल्म इसी साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। उससे पहले फिल्म के फर्स्ट लुक ने इस बात की चर्चा आज से ही छेड़ दी है कि 'सब पे भारी जेनऊधारी' क्या फिर से भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाएगी।
सनातन धर्म के विश्वास दिखाएगी ‘सब पे भारी जनेऊ धारी’
फिल्म 'सब पे भारी जेनऊधारी' को अजय कुमार फिर से अपने अंदाज में लेकर आ रहे हैं। वे कहते हैं, "फिल्म अपने नाम के अनुरूप ही हैं। इस फिल्म में भी खूब मनोरंजन होगा। यह पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म है और इसे मैंने बेहद मेहनत के साथ पर्दे पर उतारने की कोशिश की है।" उन्होंने कहा, "फिल्म की कहानी इतनी फ्रेश है कि इसका हर एक प्लॉट दर्शकों को नया फ़ील देगा। फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है। नई पीढ़ी के बहुत सारे लोग जनेऊ के बारे में अनिभिज्ञ होंगे। फिल्म में मनोरंजन के माध्यम से सनातन धर्म से जुड़ी चीजों को अपने नए दर्शकों के समक्ष पेश कर रहे हैं।"
‘सब पे भारी जनेऊ धारी’ की स्टार कास्ट, क्रू मेंबर्स
अजय कुमार ने बताया, "फिल्म 'सब पे भारी जेनऊधारी' में शालू सिंह, सूरज के शाह, अनामिका, प्रशांत राज, संतोष श्रीवास्तव, अनुराधा यादव, सत्य प्रकाश, अरुण सिंह, अजय सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में संगीत साजन मिश्रा का है। गीतकार चरम हिन्दुस्तानी व अजय सिन्हा और कथा-पटकथा-संवाद लीला सिन्हा -अजय सिन्हा का है। छायांकन मनीष के. व्यास, संकलन बृजेश मालवीय, योगेश पाण्डेय और एक्शन श्रवण कुमार का है। नृत्य अर्जुन चौधरी। कॉस्टयूम संतोष वर्मा , पी. आर. ओ. रंजन सिन्हा और रामचन्द्र यादव हैं।
और पढ़ें…
वरुण धवन-जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री ने मचाया 'बवाल', फिल्म का टीजर यहां देखें
6 साल से एक हिट को तरस रहे आमिर खान को राहत की उम्मीद, इस बड़े डायरेक्टर के साथ कर रहे अगली फिल्म!
इंडिया की 5 सबसे अमीर महिला सिंगर्स, लिस्ट में इस नंबर पर नेहा कक्कड़
'आदिपुरुष' पर भड़के 'रामायण' के हनुमान दारा सिंह के बेटे, ऐसे लगाई लताड़
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।