श्वेता महारा से नहीं थी इतने बड़े धोखे की उम्मीद, फूट- फूटकर रोए रितेश पांडेय

Published : Jul 03, 2023, 08:24 PM IST
Ritesh Pandey and Shweta Mhara

सार

‘चाँद बेवफ़ा निकल गया’ सॉन्ग में रितेश पांडेय की गर्लफ्रेंड श्वेता महारा उन्हें धोखा दे देती है । जिसके बाद वे गमगीन हो जाते हैं। ये एक दर्द भरा सॉन्ग हैं, जिसमें अपने सबसे प्रिय से बिछड़ने का गम दिख रहा है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Ritesh Pandey, Shweta Mhara song 'Chand Bewafa Nikal Gaya released । भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय ( Ritesh Pandey ) का न्यू सॉन्ग ‘चाँद बेवफ़ा निकल गया’ रिलीज़ हो गया है। इस गाने में रितेश का बेहद इमोशनल अंदाज़ नज़र आया है। इस गाने में रितेश पांडेय फूट – फूट कर रो रहे हैं। म्यूजिक वीडियो में श्वेता महारा ( Shweta Mhara ) की बेवफाई से रितेश पांडेय का बुरा हाल हो गया है।

कुछ घंटों में ही मिलियन व्यूज के करीब पहुंचा सॉन्ग

‘चाँद बेवफ़ा निकल गया’ सॉन्ग में रितेश पांडेय की गर्लफ्रेंड श्वेता महारा उन्हें धोखा दे देती है । जिसके बाद वे गमगीन हो जाते हैं। ये एक दर्द भरा सॉन्ग हैं, जिसमें अपने सबसे प्रिय से बिछड़ने का गम दिख रहा है । गाने के इतने बेहतरीन तरीके से गुथा गया है कि दर्शकी इसकी धुन साज और आवाज के साथ कनेक्ट हो गए हैं। दर्शकों को ये अपनी ही कहानी लग रही है। यह सॉंन्ग सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है । 10 घंटों में इसे तकरीबन 8 लाख व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना वायरल हो गया है।

रितेश पांडेय ने बताई गाने की खूबियां

इस बेहतरीन सॉन्ग के बारे में रितेश पांडेय ने कहा कि अक्सर मोहब्बत में बेवफाई ही मिलती है । वहीं जो सच्चे मन से किसी को प्यार करता है, उसे तो गम झेलना ही पड़ता है। इसमे दर्शकों को खुद से जुड़ाव जरुर महसूस होगा । दरअसल ये गाना जितना मेरे दिल के करीब है, मुझे लगता है हर प्यार करने वाले को ये गाना छुएगा ।

 

‘चाँद बेवफ़ा निकल गया’ की स्टार कास्ट

सारेगामा हम भोजपुरी ने भी गाने की थीम और पिक्चराइजेशन को बेहतरीन बताया है। इस म्यूजिक वीडियो में श्वेता म्हारा और रितेश पांडेय की लाजवाब केमेस्ट्री देखने को मिली है । ये गीत मांजी मीता ने लिखा है। इसके संगीतकार आशीष वर्मा हैं ।

ये भी पढ़ें- 

'सत्यप्रेम की कथा' की देखने पहुंची कियारा आडवाणी ने किया दर्शक के साथ ये काम, थिएटर में खड़े गए लोग, देखें वीडियो

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम