'सत्यप्रेम की कथा' की देखने पहुंची कियारा आडवाणी ने किया दर्शक के साथ ये काम, थिएटर में खड़े गए लोग, देखें वीडियो

फिल्म का शो खत्म होने के बाद कियारा और कार्तिक थिएटर में पहुंचे, फिल्म की जोड़ी को अपने बीच देखकर दर्शक बेहद एक्साइटेड हो गए । कियारा और कार्तिक ने फैंस की डिमांड पर खुशी से सेल्फी दीं । 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क : कार्तिक आर्यन ( Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) रविवार, 2 जून को 'सत्यप्रेम की कथा' ( SatyaPrem Ki Katha) की स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों के बीच थिएटर में मौजूद रहे । फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, इसे फैन्स का जबरदस्त प्यार मिल रहा है । हाल ही के एक वीडियो में कियारा और कार्तिक को स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद दर्शकों को हग करते हुए कई सारी सेल्फी क्लिक करते देखा गया । इसके बाद तो थिएटर में मौजूद हर शख्स खड़ा हो गया ।

बता दें कि फिल्म का शो खत्म होने के बाद कियारा और कार्तिक थिएटर में पहुंचे, फिल्म की जोड़ी को अपने बीच देखकर दर्शक बेहद एक्साइटेड हो गए । ज्यादातर फैंस ने स्टार के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की । वहीं कियारा और कार्तिक ने भी खुशी खुशी सभी के साथ पिक्स खिंचवाई। इस दौरान कियारा इमोशनल भी हो गईं। वीडियो में देखें सत्यप्रेम की कथा स्टार के लिए दर्शकों का जुनून...

Related Video