
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा की सक्सेसफुल फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी (Nirhua Hindustani) की फ्रेंचाइजी निरहुआ हिंदुस्तानी 4 (Nirhua Hindustani 4) की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है। फिल्म में भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) लीड रोल में है और उनके साथ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) हैं। निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और किंग्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माता प्रवेश लाल यादव और अभिषेक किंग कुमार हैं जबकि डायरेक्टर मंजुल ठाकुर हैं, जो भोजपुरी में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।
एक बार फिर साथ दिखेंगे निरहुआ और आम्रपाली दुबे
फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 में एक बार फिर से निरहुआ और आम्रपाली दुबे साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों की केमिस्ट्री भोजपुरी के दर्शकों को खूब पसंद आती है, जिसकी झलक फिल्म के सेट से सामने आई तस्वीरों में देखी जा सकती हैं। निरहुआ हिंदुस्तानी 4 को लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज को दर्शकों ने बेहद प्यार और आशीर्वाद मिला है, जिस वजह से आज हम इसकी अगली कड़ी का आगाज कर रहे हैं। यह फिल्म पिछले तीनों फिल्मों से बढ़कर होगी या यह कहे कि इस फिल्म की कहानी और भी लाजवाब और मनोरंजक होने वाली है। निरहुआ ने यह भी कहा कि भोजपुरी सिनेमा का मिजाज बदला है और एक्सेप्टेंस भी बढ़ी है। उसी को देखते हुए हम अपनी फिल्म को एक क्लास लेवल पर बनाने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लंदन में भले हो रही है लेकिन कहानी सोल भोजपुरी सरजमी पर ही है, इसलिए यह दर्शकों को बेहद पसंद भी आएंगी।
आम्रपाली दुबे ने किया रिएक्ट
भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी निरहुआ हिंदुस्तानी 4 को लेकर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि पिछली तीन फिल्मों से भी यह फिल्म बड़ी होगी और दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस फिल्म की कहानी इतनी पसंद आ गई कि फिल्म करने के लिए एक्साइटेड है और आज वह समय आ गया जब वह लंदन की वादियों में फिल्म की शूटिंग में निरहुआ के साथ नजर आ रही हैं। उनकी मानें तो इस फिल्म के फ्रेंचाइजी में निरहुआ के साथ भोजपुरी के दर्शकों ने उनकी अदाकारी को खूब सराहा है। आम्रपाली कहती है कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनकर प्राउड फील हो रहा है। वे विश करती है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी और सबसे हिट मूवी हो। फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने जमकर हार्ड वर्क किया है।
ये भी पढ़ें...
वैनिटी वैन में SEX से न्यूड फोटोशूट तक, रणवीर सिंह से जुड़े 6 विवाद
Salaar के लिए प्रभास ने लिया 100 Cr., जानें श्रृति हासन-2 स्टार की फीस
इन 3 साउथ स्टार में से कौन करता है हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई ?