Hindi

कौन है गुमनामी में जी रहा यह एक्टर, गोविंदा जैसा दिखना पड़ा जिसे भारी?

Hindi

गुमनामी में खो गए सुमित सहगल

80 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता सुमित सहगल इस कदर गुमनाम हुए कि आज की जनरेशन उनका नाम तक नहीं जानती है।

Image credits: Facebook
Hindi

1987 में किया था सुमित सहगल ने डेब्यू

सुमित सहगल ने 1987 में आई फिल्म 'इंसानियत के दुश्मन' से बॉलीवुड डेब्यू किया। उनका काम सबको बहुत पसंद आया और फिर उन्होंने 'तमंचा', 'दोस्त गरीबों का' का जैसी फिल्मों में काम किया।

Image credits: Facebook
Hindi

गोविंदा की पॉपुलैरिटी सुमित को ले डूबी

बताया जाता है कि जब सुमित बॉलीवुड में कदम जमा रहे थे, तभी गोविंदा की एंट्री फिल्मों में हुई। लोग सुमित की तुलना गोविंदा से करने लगे। इसकी सबसे बड़ी वजह उनका गोविंदा की तरह दिखना था।

Image credits: Facebook
Hindi

सुमित को गोविंदा का हमशक्ल बताने लगे थे लोग

गोविंदा की एंट्री के बाद लोग सुमित को उनके हमशक्ल के रूप में देखने लगे। अफवाह यहां तक उड़ी कि अगर गोविंदा व्यस्त हैं तो प्रोड्यूसर सुमित सहगल को अपनी फिल्म में ले सकते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सुमित ने बनाई फिल्मों से दूरी

गोविंदा पॉपुलर हुए तो सुमित बॉलीवुड में सेकंड लीड रोल तक सिमट गए। नतीजतन 1995 में आई ‘साजन की बांहों में’ के बाद सुमित ने फिल्मों से दूरी बना ली और यह सितारा गुमनामी में खो गया।

Image credits: Facebook
Hindi

सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड से की शादी

सुमित सहगल ने सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड शाहीन जाफरी से शादी की थी, जिनसे उनकी बेटी सायशा सहगल है। हालांकि, 2003 में उनका तलाक हो गया।

Image credits: Facebook
Hindi

तब्बू की बहन से सुमित की दूसरी शादी हुई

2003 में ही सुमित की दूसरी शादी फराह नाज़ से हुई, जो मशहूर एक्ट्रेस तब्बू की बहन और विंदू दारा सिंह की पूर्व पत्नी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सुमित चलाते हैं करोड़ों रुपए की कंपनी

फिल्मों से संन्यास लेने के बाद सुमित सहगल ने सुमित आर्ट नाम से कंपनी बनाई और बॉलीवुड फिल्मों में पैसा लगाना शुरू किया। आज की तारीख में सुमित करोड़ों रुपए की कंपनी चलाते हैं।

Image Credits: Facebook