इस हसीना संग की थी सलमान खान ने धोखेबाजी, मंडप तक आकर अटकी थी शादी
Hindi

इस हसीना संग की थी सलमान खान ने धोखेबाजी, मंडप तक आकर अटकी थी शादी

ऐसे हुई थी संगीता बिजलानी की सलमान खान से मुलाकात
Hindi

ऐसे हुई थी संगीता बिजलानी की सलमान खान से मुलाकात

संगीता बिजलानी और सलमान खान की मुलाकात इत्तेफाक रही। संगीता ब्रेकअप के बाद उदास थी और सलमान उस वक्त किसी और को डेट कर रहे थे। इसी दौरान दोनों मिले थे। 

Image credits: sangeeta bijlani instagram
संगीता बिजलानी- सलमान खान में बढ़ी दोस्ती
Hindi

संगीता बिजलानी- सलमान खान में बढ़ी दोस्ती

जब संगीता बिजलानी और सलमान खान मिले तो धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई। यही दोस्ती एक दिन प्यार में बदल गई और दोनों में से किसी को पता ही नहीं चला।

Image credits: sangeeta bijlani instagram
एक-दूसरे के करीब आए संगीता-सलमान
Hindi

एक-दूसरे के करीब आए संगीता-सलमान

संगीता बिजलानी और सलमान खान एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। इसी दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला किया और अपने परिवारवालों से बात की।

Image credits: sangeeta bijlani instagram
Hindi

सलमान-संगीता की फिक्स हुई शादी की डेट

संगीता बिजलानी और सलमान खान ने शादी की डेट फिक्स की। बता दें कि कपल की शादी 24 मई 1994 को होनी थी। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

Image credits: sangeeta bijlani instagram
Hindi

खुली सलमान खान के धोखेबाजी की पोल

संगीता बिजलानी एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी की डेट फिक्स होने के बाद उन्हें सलमान खान पर शक हुआ और वे उन्हें फॉलो करने लगी। और सलमान की हकीकत सामने आ गई।

Image credits: sangeeta bijlani instagram
Hindi

संगीता बिजलानी ने तोड़ा रिश्ता

जब संगीता बिजलानी को पता चला कि सलमान खान शादी फिक्स होने के बाद भी सोमी अली को डेट कर रहे हैं तो उन्हें धक्का लगा और हकीकत सामने आने के बाद उन्होंने शादी तोड़ दी थी। 

Image credits: sangeeta bijlani instagram
Hindi

संगीता बिजलानी ने की थी इस क्रिकेटर से शादी

सलमान खान से धोखा मिलने के बाद संगीता बिजलानी पूरी तरह से टूट गईं थीं। फिर उनकी मुलाकात क्रिकेटर मो. अजहरूद्दीन से हुई। कुछ पल की मुलाकातों के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। 

Image credits: sangeeta bijlani instagram
Hindi

मो. अजहरूद्दीन से भी हुईं संगीता बिजलानी अलग

संगीता बिजलानी ने मो. अजहरूद्दीन से 1996 में शादी की थी। लंबे समय तक साथ रहने के बाद कपल ने 2010 में तलाक ले लिया। अब संगीता अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं। 

Image credits: sangeeta bijlani instagram

भारत में अनपढ़ नेताओं का शासन, 8वीं पास काजोल के बयान पर भड़के लोग

बॉलीवुड के इस डायरेक्टर ने अब तक नहीं दी कोई फ्लॉप, फिर मचाएंगे तहलका

GHKKPM Spoiler 7 July: लड़के वालों के सामने ये क्या कर गई सवि

आधा साल गुजरा फिर भी ठंडा पड़ा BOX OFFICE, अक्षय-सलमान तक डिजास्टर