Hindi

भारत में अनपढ़ नेताओं का शासन, 8वीं पास काजोल के बयान पर भड़के लोग

Hindi

काजोल के बयान ने बढ़ाया विवाद

एक्ट्रेस काजोल ने भारत की पॉलिटिक्स पर तीखा वार करते हुए राजनीतिक नेताओं को आड़े हाथों लिया है। उनके  हालिया कॉमेंंट ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। 

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल ने देश की प्रोग्रेस को बताया बहुत स्लो

एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा कि भारत में बहुत स्लो मोशन में चेंजेस आ रहे हैं । आज भी लोग ट्रेडीशन में डूबे हुए हैं । ये लोग एजुकेट नहीं हैं ।

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल ने बताई नेताओं की कमियां

काजोल ने कहा कि हमारे कई नेताओं के पास विज़न नहीं है। मुझे लगता है कि एजुकेशन आपको कम से कम एक अलग दृष्टिकोण तो देता ही है।  

Image credits: Kajol Devgan instagram
Hindi

काजोल ने शो के प्रमोशन में दिया विवादित बयान

काजोल ने अपने बयान में नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अनएजुकेटड बैकग्राउंड वाले नेता हैं। ये  स्टेटमेंट उन्होंने द ट्रायल के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान दिया है।

 

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल को किया जा रहा ट्रोल

काजोल के इस बयान ने ट्विटर पर नई बहस शुरु हो गई है। इस पर यूजर्स ने जमकर रिएक्ट किया  है । ज्यादातर लोगों ने एक्ट्रेस के एजुकेशन के बारे में अपडेट किया है।

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल के एजुकेशन पर किया अपडेट

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'नेपोटिज्म की ये फसल ( काजोल ) खुद एक 8 वीं क्लास ड्रॉपआउट है। उनका पति कैंसर बेचता है । इसके बावजूद उनका ओव्हर कॉन्फीडेंस देखो..

Image credits: kajol Instagram
Hindi

काजोल को कुछ लोगों का सपोर्ट

एक दूसरे शख्स ने कहा, “काजोल खुद 8वीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ चुकी हैं।” कुछ यूजर्स ने उनकी ईमानदारी से अपनी बात रखने पर सपोर्ट भी किया है।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

काजोल का यूटर्न

इस बयान के बाद काजोल अपनी सफाई भी पेश की है । उन्होंने ट्वीट किया, "मैं केवल शिक्षा और इसकी इम्पोर्टेंस के बारे में बात कर रही थी।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

काजोल ने दी सफाई

काजोल ने कहा कि मेरा इरादा किसी भी पॉलिटिकल लीडर को नीचा दिखाना नहीं था, हमारे पास कुछ ग्रेट लीडर नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।"

Image Credits: Instagram