Hindi

GHKKPM Spoiler 7 July: लड़के वालों के सामने ये क्या कर गई सवि

Hindi

डिबेट में पहुंचीं सवि

टीवी के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस शो में दिखाया गया था कि सवि सबसे छुप छुपाकर एक डिबेट में जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिबेट कम्पटीशन जीत जाएगी सवि

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि डिबेट कम्पटीशन जीत जाएगी और उसे आगे पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप भी मिल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

घर जाने में सवि को होगी देरी

कॉलेज से निकलने के बाद सवि की बस रास्ते में खराब हो जाएगी, जिससे उसे घर पहुंचने में देरी होगी। वहीं लड़के वाले घर पर आ जाएंगे और सवि के बारे में पूछेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

हरिणी बोलेगी सबसे झूठ

ऐसे में हरिणी सबसे झूठ बोल देगी कि सवि ब्यूटी पार्लर गई है, लेकिन जब सवि को आने में देरी होगी तो हरिणी को पूरी सच्चाई बतानी पड़ेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

जैसे-तैसे घर पहुंचेगी सवि

इसके बाद जैसे तैसे सवि ऑटो करके अपने घर पहुंचेगी और साड़ी पहनकर लड़के वालों से मिलेगी। फिर लड़के की मां सवि से तरह-तरह की चीजें करवाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को आएगा गुस्सा

यह सब देखकर सवि को गुस्सा आ जाएगा। इसके बाद जब लड़के की मां सवि से कहेगी कि गाना गाना तो आता ही होगा। इसके जवाब में सवि कहेगी डांस आता है।

Image credits: Social Media
Hindi

लड़के वालों के सामने सवि करेगी डांस

इसके बाद सवि सबके सामने 'चिकनी चमेली' पर डांस करने लगेगी। सवि के ऐसे डांस को देखकर हर कोई शॉक हो जाएगा। वहीं भवानी के पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी।

Image credits: Social Media

आधा साल गुजरा फिर भी ठंडा पड़ा BOX OFFICE, अक्षय-सलमान तक डिजास्टर

जानिए अमीषा पटेल ने अब तक क्यों नहीं की शादी, अफेयर की लिस्ट रही लंबी

DON 3 को लेकर फंसा पेंच, ये Flop स्टार बना रास्ते का सबसे बड़ा कांटा

आखिर क्यों धर्मेंद्र ने सबसे छुपाकर रखा था हेमा मालिनी का 1 बड़ा राज ?