Hindi

कौन है आदिपुरुष का कुंभकर्ण जो रोज खाता है 20 रोटी-25 अंडे, गजब का वजन

Hindi

आदिपुरुष के कुंभकर्ण लवी पजनी

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में लवी पजनी ने कुंभकर्ण का रोल प्ले किया है। लवी अपनी हैवी बॉडी- हाईट और हेल्थ के लिए फेमस है।

Image credits: instagram
Hindi

140 किलो है लवी पजनी का वजन

आपको जानकर हैरानी होगी कि आदिपुरुष में कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले लवी पजनी का वजन करीब 140 किलो है।

Image credits: instagram
Hindi

गजब की है लवी पजनी की डाइट

140 किलो के लवी पजनी की डाइट गजब की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी बॉडी बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी।

Image credits: instagram
Hindi

आदिपुरुष के बढ़ाया था 6-7 किलो वजन

कुंभकर्ण लवी पजनी ने बताया कि उन्होंने आदिपुरुष में अपने किरदार के लिए 6-7 किलो वजन बढ़ाया था। वे हर दिन 20 रोटियां, 25 अंडे और 1 किलो चिकन खाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इतनी है आदिपुरुष के कुंभकर्ण का हाईट

आदिपुरुष के कुंभकर्ण लवी पजनी की हाईट 6.10 फीट है। वह रोज करीब 1.5 लीटर दूध पीते हैं। अपनी बॉडी को मेंटेन रखने के लिए वह जिम में जमकर वर्कआउट भी करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लवी पजनी ने की आदिपुरुष के डायलॉग्स की आलोचना

लवी पजनी आदिपुरुष के एकमात्र ऐसे स्टार थे, जिन्होंने फिल्म के डायलॉग्स की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था- डायलॉग्स को लेकर मैं भी उनसे नाराज हूं क्योंकि मैं एक हिंदू हूं।

Image credits: instagram
Hindi

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन में किया लवी पजनी ने काम

लवी पजनी पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं। उन्होंने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर बाहुबली 2: द कन्क्लूजन से करियर शुरू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान के साथ राधे में लवी पजनी

लवी पजनी ने 2021 की फिल्म मोसागल्लू और राधे में छोटी भूमिकाएं निभाईं। आदिपुरुष उनकी चौथी फिल्म है। फिल्म में, लंका की लड़ाई के दौरान उन्हें देखा सकता है।

Image credits: instagram

इस हसीना संग की थी सलमान खान ने धोखेबाजी, मंडप तक आकर अटकी थी शादी

भारत में अनपढ़ नेताओं का शासन, 8वीं पास काजोल के बयान पर भड़के लोग

बॉलीवुड के इस डायरेक्टर ने अब तक नहीं दी कोई फ्लॉप, फिर मचाएंगे तहलका

GHKKPM Spoiler 7 July: लड़के वालों के सामने ये क्या कर गई सवि