प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में लवी पजनी ने कुंभकर्ण का रोल प्ले किया है। लवी अपनी हैवी बॉडी- हाईट और हेल्थ के लिए फेमस है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आदिपुरुष में कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले लवी पजनी का वजन करीब 140 किलो है।
140 किलो के लवी पजनी की डाइट गजब की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी बॉडी बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी।
कुंभकर्ण लवी पजनी ने बताया कि उन्होंने आदिपुरुष में अपने किरदार के लिए 6-7 किलो वजन बढ़ाया था। वे हर दिन 20 रोटियां, 25 अंडे और 1 किलो चिकन खाते हैं।
आदिपुरुष के कुंभकर्ण लवी पजनी की हाईट 6.10 फीट है। वह रोज करीब 1.5 लीटर दूध पीते हैं। अपनी बॉडी को मेंटेन रखने के लिए वह जिम में जमकर वर्कआउट भी करते हैं।
लवी पजनी आदिपुरुष के एकमात्र ऐसे स्टार थे, जिन्होंने फिल्म के डायलॉग्स की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था- डायलॉग्स को लेकर मैं भी उनसे नाराज हूं क्योंकि मैं एक हिंदू हूं।
लवी पजनी पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं। उन्होंने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर बाहुबली 2: द कन्क्लूजन से करियर शुरू किया था।
लवी पजनी ने 2021 की फिल्म मोसागल्लू और राधे में छोटी भूमिकाएं निभाईं। आदिपुरुष उनकी चौथी फिल्म है। फिल्म में, लंका की लड़ाई के दौरान उन्हें देखा सकता है।