बाप रे बाप : कॉमेडी से भरपूर है विक्रांत सिंह की फिल्म का ट्रेलर, सोचने पर मजबूर करता है क्लाइमैक्स

'बाप रे बाप' भोजपुरी फिल्म है, जिसमें विक्रांत सिंह और यामिनी सिंह ने लीड रोल निभाया है। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर के हिसाब से देखें तो यह कहानी एक कंजूस बाप और उसके दो बेटों की है।

Gagan Gurjar | Published : Jul 10, 2023 4:30 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. ज़ी बाइस्कोप प्रस्तुत और मैंड्ज़ मूवीज और एक्चुअल मूवीज प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘बाप रे बाप’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह और खूबसूरत अभिनेत्री यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म ‘बाप रे बाप’ के निर्माता ज़ी बाइस्कोप, अविनाश रोहरा और समीर आफताब हैं और निर्देशक फिरोज़ खान हैं।

कैसी है 'बाप रे बाप' की कहानी?

Latest Videos

फिल्म ‘बाप रे बाप’ का ट्रेलर सावी स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। फिल्म की कहानी ट्रेलर के हिसाब से एक कंजूस पिता की है जिसके दो बेटे हैं। पिता के कंजूस होने का खामियाजा उनके बच्चों को भुगतना पड़ता है, जिससे उनके बच्चों को पिता से ज्यादा लगाव उनकी प्रॉपर्टी और पैसा में होने लगता है। इस बीच फिल्म के कलाकारों के बीच कॉमेडी ड्रामा और नोकझोंक देखने को मिलता है, जो ट्रेलर के क्लाइमैक्स में एक संवेदना और सवाल पैदा करता है। ट्रेलर का अंत जिस तरह से होता है, वह फिल्म के प्रति कई सवाल छोड़ जाता है, जिसके जवाब के लिए दर्शकों को फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा। कहानी के हिसाब से फिल्म बेजोड़ मालूम पड़ती है तो संवाद और गाने भी बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं। ट्रेलर के हिसाब से फिल्म के अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री यामिनी सिंह की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है।

जल्दी ही रिलीज होगी 'बाप रे बाप'

फिल्म ‘बाप रे बाप’ के ट्रेलर रिलीज के बाद अब फिल्म को रिलीज करने की तैयारियां शुरू होने वाली है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में होंगी। फिल्म में विक्रांत सिंह, यामिनी सिंह,अमित शुक्ला, आदित्य मोहन, नितिका जायसवाल,रोहित सिंह मटरू, प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा,संजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। म्यूजिक संजय शुक्ला और लेखक अभय यादव हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। क्रिएटिव टीम (ज़ी बाइस्कोप) मुस्तफ़ा आयूबी और कुमार अमित है।

और पढ़ें…

हॉलीवुड-साउथ से चुराए गए SRK की 'जवान' के 5 सीन, क्या आपने किया नोटिस?

JAWAN TEASER REVIEW: भई क्या एंट्री है...सवा 2 मिनट में शाहरुख खान ने लूट ली महफिल, पट्टी खोलने का सीन सबसे भयानक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts