पर्दे पर सास से होगी बहू की जबर्दस्त भिड़ंत, सामने आई ''सास भी कभी बहू थी' के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की तारीख

निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा की फिल्म 'सास भी कभी बहू थी' में आदित्य ओझा, संचिता बनर्जी और किरण यादव की महत्वपूर्ण भूमिका है। किरण यादव सास और संचिता बनर्जी बहू के रोल में नजर आएंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सामाजिक और पारिवारिक विषय वस्तु पर बनी वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन कृत मैडज मूवी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'सास भी कभी बहू थी' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर शनिवार 15 जुलाई 2023 को होगा। फिल्म का प्रीमियर B4U भोजपुरी पर शाम 6:30 बजे होगा। इसकी जानकारी B4U भोजपुरी के वाइस प्रेजिडेंट संदीप सिंह की ओर से जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि सास –बहू के बीच के द्वंद्व को दर्शाने वाली फिल्म 'सास भी कभी बहू थी' का रिपीट टेलिकास्ट रविवार 16 जुलाई 2023 को सुबह 10:00 बजे से होगा।

फैमिली ड्रामा है 'सास भी कभी बहू थी'

Latest Videos

फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया, “फिल्म 'सास भी कभी बहू थी' प्योर फैमली ड्रामा है। फिल्म सास के किरदार में किरण यादव और बहू के रूप में संचिता बनर्जी अपने अदाकारी से सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। इसके अलावा फिल्म का हर किरदार दर्शकों को गुदगुदाने वाला है। फिल्म की कहानी से लेकर संवाद और गाने सभी मजेदार हैं। इसलिए हम फिल्म की पूरी टीम की ओर से टीवी के दर्शकों से अपील करेंगे कि वे इस फिल्म को अपने परिवार के साथ मिल कर देखें। अभी से इसके लिए मन बना लें। कल शनिवार को शाम साढ़े 6 बजे और रविवार को सुबह 10 बजे से इस फिल्म को जरूर देखें।”

'सास भी कभी बहू थी' की स्टारकास्ट और क्रू मेंबर्स

महिला प्रधान फैमली ड्रामा फिल्म 'सास भी कभी बहू थी' के निर्माता प्रदीप सिंह ,समीर आफ़ताब व प्रतीक सिंह (वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शंस ) हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है। फिल्म में आदित्य ओझा , संचिता बनर्जी , किरण यादव , संजय पांडेय , प्रकाश जैस ,स्वेता वर्मा , करन पांडेय, निशा सिंह प्रमुख भूमिका में हैं। संगीतकार ओम झा और गीतकार अरविंद तिवारी हैं। इस फिल्म के खूबसूरत गाने को अलका झा , नंदिनी तिवारी ,प्रियंका सिंह, सेतु सिंह और ओम झा ने गाया है। लेखक अरविन्द तिवारी, छायांकन डी .के. शर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुख़र्जी और आर्ट डायरेक्टर रणधीर दास हैं। संकलन गुर्जंत सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो और कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी व कमल यादव हैं। फिल्म के म्यूजिक और सभी राइट्स B4U भोजपुरी के पास सुरक्षित हैं।

और पढ़ें…

अक्षय कुमार ने दिया पहली हीरोइन को धोखा! एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

वीकेंड का मजा बढ़ाएंगी OTT पर आईं 6 नई वेब सीरीज-फ़िल्में, देखें लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna