MMS कांड वाली त्रिशाकर मधु और शिल्पी राज का 'लाली लाली होंठवा' सांग हुआ वायरल, विक्की राजा के साथ किया जमकर रोमांस

एंटरटेनमेंट डेस्क : त्रिशाकर मधु (Trisha kar Madhu) MMS कांड की वजह से सुर्खियों में आ गई थी। इसके बाद उनका करियर उतार- चढ़ाव बना रहा। भोजपुरी एक्ट्रेस का नया गाना लाली लाली होठवा को रिलीज़ हुए 24 घंटे भी नहीं हुए है, ये सांग वायरल हो गया है ।

Rupesh Sahu | Published : Apr 22, 2023 9:03 AM IST
18

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) त्रिशाकर मधु का एक न्यू म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

28

लाली लाली होठवा से ( Lali Lali Honthwa Se) गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। त्रिशाकर मधु की अदाओं ने ऐसा जादू किया है कि लोग इस बार- बार देख रहे हैं।

38

‘लाली लाली होंठवा’ सांग को नेचुरल लोकेशन में फिल्माया गया है, त्रिशाकर मधु अपने को-एक्टर विक्की राजा वीरा के साथ जमकर रोमांस कर रही हैं।

48

एक्ट्रेस ने इस सांग में मॉडर्न और ट्रेडीशनल दोनों तरह के आउटफिट पहने हैं। वे इसमें सिजलिंग अदाएं दिखा रही हैं।

58

लाली लाली होठवा से सांग को शिल्पी राज और विक्की राज ने अपनी आवाज़ें दी हैं। इस गाने के बोल चंदन यदुवंशी ने लिखे हैं। म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है।

68

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) कथित तौर पर एक न्यूड क्लिप की वजह से सुर्खियों में आ गई थी । वहीं इस सांग की सिंगर शिल्पी राज  का भी एक  एमएमएस वायरल हो चुका है। 

78

   त्रिशाकर मधु और शिल्पी राज दोनों ही  अपने एमएमएस स्कैंडल से उबर चुकी हैं। दोनों  कुछ समय के लिए इंडस्ट्री में जरुर  एक्टिव नहीं थी।  लेकिन  एक्ट्रेस और सिंगर  अब दुगुने उत्साह के साथ अपने वीडियो एल्बम रिलीज़ कर रही हैं।

88

सारेगामा हम भोजपुरी ( Saregama Hum Bhojpuri ) के यू ट्यूब चैनल पर ये सांग रिलीज़ किया गया है। इसके व्यूज भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos